वनप्लस ब्रैंड के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13s को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा हो रही है और अब कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल साइट पर भी इस फोन की जानकारी देते हुए अलग से पेज तैयार किया है. इस फोन को पिछले हफ्ते OnePlus 13T नाम से चीनी मार्केट में उतारा गया है, लॉन्च से पहले ये कंफर्म हो गया है कि इस फोन को ब्लैक वेलवेट और पिंक सेटिन दो रंगों में उतारा जाएगा. यही नहीं, फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स को भी कंपनी ने कंफर्म किया है.
इस फोन को मेटल फ्रेम के साथ उतारा जा सकता है, यही नहीं अलर्ट स्लाइडर के बजाय ये फोन कस्टमाइजेबल बटन के साथ लॉन्च हो सकता है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस ब्रैंड के इस अपकमिंग फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर मिलेगा. वनप्लस 13एस में 6.32 इंच स्क्रीन दी गई है जो इसे एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाती है. वनप्लस की ऑफिशियल साइट खोलते ही आपको सबसे ऊपर Notify Me ऑप्शन लिखा दिखेगा.

इस फोन को मेटल फ्रेम के साथ उतारा जा सकता है, यही नहीं अलर्ट स्लाइडर के बजाय ये फोन कस्टमाइजेबल बटन के साथ लॉन्च हो सकता है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस ब्रैंड के इस अपकमिंग फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर मिलेगा. वनप्लस 13एस में 6.32 इंच स्क्रीन दी गई है जो इसे एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाती है. वनप्लस की ऑफिशियल साइट खोलते ही आपको सबसे ऊपर Notify Me ऑप्शन लिखा दिखेगा.
हर बार की तरह वनप्लस कंपनी का ये फोन भी ऑफिशियल लॉन्च के बाद कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ऑनलाइन के बजाय इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स भी उपलब्ध कराया जाएगा.
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाले इस फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिल सकता है. 6260mAh की दमदार बैटरी इस फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है जो 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी. इस फोन को 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है.