शुकरू केलर में सुरक्षाबलों की घेराबंदी के बाद मुठभेड़, टीआरएफ का ऑपरेशनल कमांडर शाहिद कुट्टे भी मारा गया
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। दक्षिण कश्मीर के शुकरू केलर इलाके में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया गया। यह कार्रवाई ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत अंजाम दी गई, जो सीजफायर के बावजूद आतंकवादियों के खिलाफ जारी है।
मुठभेड़ से पहले इलाके में आतंकी गतिविधियों की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला।
मारे गए तीन आतंकियों में से दो की हुई पहचान
सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकियों में से दो की पहचान हो चुकी है। पहला आतंकी शाहिद कुट्टे, शोपियां के चोटिपोरा हीरपोरा का रहने वाला था और मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था। वह द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का ऑपरेशनल कमांडर था और कई बड़ी घटनाओं में शामिल था:
- 08 अप्रैल 2024: डेनिश रिजॉर्ट गोलीबारी (जिसमें 2 जर्मन टूरिस्ट और 1 ड्राइवर घायल हुए)
- 18 मई 2024: भाजपा सरपंच की हत्या
- 03 फरवरी 2025: कुलगाम में टेरिटोरियल आर्मी जवान की हत्या (शक की निगाह में)
दूसरे आतंकी की पहचान अदनान शफी के रूप में हुई है, जो वंदुना मेल्होरा, शोपियां का निवासी था। वह अक्टूबर 2024 में वाची इलाके में एक अप्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था।
तीसरे मारे गए आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इसमें लश्कर और टीआरएफ के सक्रिय आतंकियों को निष्क्रिय किया गया।