मेघालय में इंदौर के राजा की हत्या के मामले में पत्नी सोनम पर लगे आरोपों को पिता ने किया खारिज
गाजीपुर। मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। हत्या की आरोपी पत्नी सोनम के पिता ने मीडिया के सामने आकर बेटी का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि सोनम को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है और असली हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
सोनम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी कभी भी किसी अपराध में शामिल नहीं रही और ना ही उसकी किसी से दुश्मनी थी। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि सोनम दोषी होती तो इतने दिनों तक खुद पुलिस के सामने क्यों न आती? उन्होंने बताया कि गाजीपुर में आत्मसमर्पण करना यह दर्शाता है कि वह डर या पछतावे में नहीं, बल्कि न्याय में विश्वास रखती है।
परिवार का दावा है कि राजा और सोनम के बीच हाल के दिनों में कुछ तनाव जरूर था, लेकिन यह हत्या जैसी घटना की वजह नहीं हो सकती। उनका आरोप है कि जांच में कई खामियां हैं और पुलिस को पहले सभी एंगल से जांच करनी चाहिए थी।
वहीं, पुलिस ने पहले ही सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। जांचकर्ताओं का दावा है कि सोनम ने ही तीन भाड़े के हत्यारों को राजा की हत्या के लिए तैयार किया था।
इस पूरे घटनाक्रम ने अब एक भावनात्मक मोड़ ले लिया है, जहां एक तरफ राजा का परिवार न्याय की मांग कर रहा है, तो दूसरी ओर सोनम का परिवार बेटी की बेगुनाही की गुहार लगा रहा है।