अगर बॉलीवुड बनाए देवों की दुनिया, तो ये 10 बनेंगे अमर पात्र
सोचिए… अगर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स देवी-देवताओं के किरदार निभाएं तो?कैसा हो जब रणबीर कपूर राम बनें… और आमिर खान श्रीकृष्ण?
आज हम बात करेंगे ऐसे एक्टर्स की, जो अगर भगवान का किरदार निभाएं…तो बॉक्स ऑफिस पर महाकाव्य रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
1.अक्षय कुमार: इस वक्त कई महंगी फिल्मों पर काम हो रहा है. कई रिलीज होने वाली हैं, तो कुछ को आने में वक्त लगेगा. शुरुआत करते हैं कनप्पा से, जो 27 जून को रिलीज हो रही है. इस पिक्चर में अक्षय कुमार और प्रभास नजर आने वाले हैं. दोनों का कैमियो होगा, लेकिन लुक इतने जबरदस्त हैं कि देखकर हर कोई खुश हो गया. अक्षय कुमार को ‘भगवान शिव’ के लुक में काफी प्यार मिल रहा है. वहीं प्रभास उनके रुद्र बने हैं.
- सनी देओल: यूं तो पाजी का खाता फिल्मों से पूरी तरह भरा हुआ है. लेकिन जिस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है, वो ‘रामायण’ है. वो नीतेश तिवारी की फिल्म में हनुमान बनेंगे, जिसके लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं. यूं तो एक्टर ने शूट अबतक शुरू नहीं किया है. पर उम्मीद है कि उनका लुक कुछ ऐसा ही हो सकता है.
- विकी कौशल: ‘छावा’ से गर्दा उड़ाने के बाद अब ‘लव एंड वॉर’ पर काम कर रहे हैं. एक नहीं, बल्कि दो बार वो रणबीर कपूर के सामने दिखाई देंगे. खैर, जिस फिल्म की यहां बात हो रही है, वो है-महावतार. फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है, जो बेहद जबरदस्त था. वो इस पिक्चर में भगवान परशुराम का किरदार निभाते दिखेंगे.
- आमिर खान: जल्द मिस्टर परफेक्शनिस्ट वापसी करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर अपडेट दिया था. वो बताते दिखे थे कि ‘सितारे जमीन पर’ के बाद इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा था कि वो भगवान कृष्ण से काफी प्रेरित हैं. उन्हें वो किरदार ही बेहद पसंद है. तबसे ही ऐसी चर्चा हैं कि एक्टर अपनी फिल्म में कृष्ण का रोल करेंगे.
- ऋषभ शेट्टी: एक्टर ने ‘कांतारा’ से खूब धमाल मचाया है. फिलहाल पार्ट 2 पर काम चल रहा है. कुछ वक्त पहले उनका नई फिल्म से लुक सामने आया था. हाथों में राम की मूर्ति थामे वो बैठे थे. उनका हनुमान वाला लुक छा गया था. दरअसल एक्टर “जय हनुमान” में हनुमान का रोल करने वाले हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
- रणबीर कपूर: नीतेश तिवारी की रामायण में भगवान राम का रोल कर रहे हैं. उनका एक लुक सामने आ चुका है. जिसमें साई पल्लवी माता सीता के लुक में दिख रही थीं. इस फिल्म को दो अलग-अलग पार्ट्स में लाया जाएगा. जहां पार्ट 1 दिवाली 2026 में आएगा, तो दूसरा 2027 में. इस फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
- महेश बाबू: इस वक्त देश की सबसे महंगी फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसे राजामौली बना रहे हैं. SSMB29 का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि फिल्म में महेश बाबू हनुमान से इंस्पायर किरदार निभाने वाले हैं. जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. यूं तो इस फिल्म के लिए काशी का सेट भी बनाया गया था, जहां शूट हो चुका है.
- शाहरुख खान – भगवान ब्रह्मा या नारद”SRK में है वो ‘ज्ञान और संवाद कला’, जो ब्रह्मा या नारद के किरदार को बना सकती है स्क्रीन पर यादगार।
उनकी आवाज़ में जब वेदों का उच्चारण हो… पूरा हॉल शांत हो जाएगा - ऋतिक रोशन – भगवान शिव“शिव की गंभीरता और तांडव का तेज चाहिए? तो ऋतिक रोशन का लुक, उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन बनते हैं महामानव जैसे।”
‘महादेव’ के किरदार में ऋतिक की एंट्री हो… तो थिएटर में शंखनाद हो जाएगा। - रणवीर सिंह – भगवान इंद्र“इंद्र – यानी स्वर्ग का राजा, जो थोड़ा घमंडी, थोड़ा रोमांचकारी और काफी करिश्माई होता है…और यही सब लेकर आते हैं रणवीर सिंह! उनका ग्रैंड एंट्री सीन लाजवाब होगा।