क्या टीम इंडिया पर टूटेगा ‘वुड’ का तूफान? इंग्लिश पेसर ने किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज में चोटों से जूझ रही इंग्लैंड टीम को तेज गेंदबाज मार्क वुड से राहत की उम्मीद है। बाएं घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे वुड ने संकेत दिया है कि वह 31 जुलाई से ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच तक फिट हो सकते हैं।
वुड ने कहा, “रिहैबिलिटेशन अच्छी चल रही है। मैंने हल्की गेंदबाजी शुरू कर दी है और मेरा ध्यान अब पूरी फिटनेस हासिल करने पर है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो मैं आखिरी टेस्ट से पहले चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा।”
मार्क वुड को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मार्च में सर्जरी करानी पड़ी। अब वो वापसी की दिशा में काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि अभी आखिरी टेस्ट को लेकर पूरी गारंटी नहीं दी जा सकती।
वुड ने कहा, “हो सकता है कि मैं ओवल टेस्ट में भी न खेल सकूं, लेकिन मेरा फोकस यही है कि उस मैच में टीम के लिए भूमिका निभा सकूं। मैं लगातार उस पर नजर बनाए हुए हूं, जिससे मेरा सामना हो सकता है।”