अपराधी के सिर पर विधायक का हाथ, अब क्या पुलिस भी झुकेगी?
नई दिल्ली
बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी की एक बड़ी चूक सुर्खियों में है। पटपड़गंज से विधायक ने एक ऐसे व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जो दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में ‘बीसी’ यानी ‘बुरे चरित्र वाला’ घोषित है।
अजय कुमार उर्फ अज्जू ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की कि उन्हें विधायक रविंदर नेगी का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने विधायक के साथ फोटो भी पोस्ट की। हालांकि, इसी अज्जू के खिलाफ हत्या की कोशिश, दंगा, छेड़छाड़ और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में सात मामले दर्ज हैं।

परिवार भी रहा आपराधिक गतिविधियों में शामिल
दिल्ली पुलिस के क्रिमिनल डोजियर सिस्टम में अजय का पूरा आपराधिक इतिहास दर्ज है। इतना ही नहीं, उनके पिता और चाचा भी पहले बीसी रह चुके हैं और जमीन कब्जाने जैसे मामलों में शामिल रहे हैं। अजय ने भी पढ़ाई के बाद प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ जमीन पर अवैध कब्जा करना शुरू किया और इसी दौरान कई आपराधिक घटनाओं में नाम जुड़ता गया।
विधायक ने पल्ला झाड़ा, कहा- जानकारी नहीं थी
इस मामले पर जब विधायक रविंदर नेगी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे जानकारी नहीं थी कि उन पर केस दर्ज हैं। वे पुराने कार्यकर्ता हैं, इसलिए उन्हें सेवा का मौका दिया गया।”
बीजेपी नेता की तीखी प्रतिक्रिया
वहीं, बीजेपी के ही एक वरिष्ठ नेता ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा, विधायक प्रतिनिधि कोई संवैधानिक पद नहीं है, लेकिन इसकी प्रशासनिक अहमियत होती है। ऐसे में अगर कोई अपराधी इस पद पर बैठेगा तो जनता उससे मदद मांगने क्यों जाएगी?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “अगर वाकई ऐसा हुआ है, तो फिर उस क्षेत्र का भगवान ही मालिक है।