सोनम रघुवंशी की फ्रेंड्स के कॉल डिटेल्स खंगाल रही पुलिस, बड़े राज खुलने की उम्मीद
इंदौर
कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की जांच का दायरा अब आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी के दोस्तों और सहेलियों तक पहुंच चुका है। विशेष जांच दल (SIT) को शक है कि सोनम ने इस हत्या की साजिश अकेले नहीं रची, बल्कि उसकी करीबी सहेलियों या दोस्तों ने उसकी मदद की हो सकती है।
SIT की टीम इंदौर में, सहेलियों पर भी नजर
तीन सदस्यीय SIT टीम इस समय इंदौर में जांच कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि इतने बड़े और सुनियोजित हत्याकांड को अंजाम देने में सोनम को किसी करीबी की मदद मिली होगी। पुलिस ने सोनम के परिचितों और सहेलियों की एक सूची तैयार की है, जिनसे जल्द पूछताछ हो सकती है।
लैपटॉप मिला, पिस्टल और कैश भी बरामद
बुधवार को जांच में बड़ी सफलता मिली जब सोनम रघुवंशी का लैपटॉप एक नाले से सुरक्षित बरामद किया गया। यह जानकारी आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स ने दी थी। पुलिस को उम्मीद है कि लैपटॉप से कई अहम डिजिटल सबूत मिल सकते हैं। साथ ही, हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल और शिलोम के घर के बाहर खड़ी कार से पांच लाख रुपये नकद भी मिले हैं।
शिलोम का कबूलनामा
शिलोम जेम्स ने पुलिस को बताया कि वह सोनम के लैपटॉप को देखकर घबरा गया था, क्योंकि इससे उसका जुड़ाव सामने आ सकता था। इसलिए उसने बिना लैपटॉप खोले ही उसे नाले में फेंक दिया। उसका कहना है कि वह जी-1 फ्लैट में आरोपियों के रुकने के हर सबूत मिटाना चाहता था।
सोनम की करीबी सहेलियों की भूमिका संदिग्ध
जांच अधिकारियों को शक है कि सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश किसी दोस्त या सहेली से साझा की थी। एक युवती अलका से सोनम के बेहद घनिष्ठ संबंध थे, जिसकी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। हालांकि, वह अभी पुलिस के संपर्क में नहीं आई है।