जहां फेल हुए नामचीन, वहीं चमका हरवंश; भारत को मिला नया हीरो
नई दिल्ली
इंग्लैंड दौरे की शुरुआत भारत की अंडर-19 टीम ने कुछ इस तरह की कि सीनियर टीम की हार भी फीकी लगने लगी। लीड्स में जहां भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड से 5 विकेट से हार गई, वहीं लफबरो में भारतीय युवा ब्रिगेड ने इंग्लैंड यंग लॉयन्स को 231 रन से रौंद डाला। इस जीत के हीरो रहे गुजरात के 18 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज हरवंश पंगालिया, जिनकी 52 गेंदों पर नाबाद 103 रन की पारी ने सबका ध्यान खींच लिया।
IPL स्टार्स हुए फ्लॉप, पंगालिया ने लूटी महफिल
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 442 रन बनाए। कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 1 रन पर आउट हुए, वहीं आईपीएल शतकवीर वैभव सूर्यवंशी भी सिर्फ 17 रन बना सके। लेकिन हरवंश पंगालिया ने जिम्मेदारी उठाई और 8 चौकों व 9 छक्कों की मदद से तूफानी शतक जड़ा।
मैदान से बाहर भी प्रेरणादायक है कहानी
हरवंश मूल रूप से गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम के रहने वाले हैं। वे नीलकंठ क्रिकेट अकादमी में कोच नकुल अयाची की देखरेख में तैयार हुए। उनका परिवार अब कनाडा के ब्रैम्पटन में बस चुका है, जहां उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर हैं। लेकिन बेटे का सपना है भारत के लिए खेलना, और उस दिशा में वह मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।
टीम में अन्य खिलाड़ियों ने भी निभाई अहम भूमिका
हरवंश के अलावा राहुल कुमार (73), कनिष्क चौहान (79) और आर.एस. अम्बरीश (72) ने भी शानदार पारियां खेलीं। गेंदबाजी में दीपेश देवेन्द्रन ने 3 विकेट झटके, नमन पुष्पक और विहान मल्होत्रा को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड की पूरी टीम 442 के जवाब में 211 रन पर सिमट गई।