राजस्थान सीआईडी की बड़ी कार्रवाई, नौसेना से जुड़ा जासूस गिरफ्तार
जयपुर
भारत की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी लीक करने के आरोप में राजस्थान सीआईडी की इंटेलिजेंस टीम ने नौसेना भवन, दिल्ली में तैनात कर्मचारी विशाल यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा के रेवाड़ी जिले के पुंसिका गांव का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी महिला हैंडलर ‘प्रिया शर्मा’ के संपर्क में था।
विशाल पर आरोप है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी नौसेना से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां महिला हैंडलर को भेजी थीं। सीआईडी ने उसे जयपुर की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से चार दिन की रिमांड मिली है।
कैसे शुरू हुई जासूसी की कहानी
विशाल की महिला हैंडलर से मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हुई थी। जल्द ही ‘प्रिया शर्मा’ बनी पाक महिला एजेंट ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और बदले में गोपनीय जानकारियों के बदले पैसों का लालच दिया। शुरुआत में 5-6 हजार रुपये मिले, लेकिन बाद में यह रकम 50 हजार रुपये तक पहुंच गई। विशाल ने कुल दो लाख रुपये खुद के बैंक अकाउंट और क्रिप्टो ट्रेडिंग अकाउंट में मंगवाए थे।
ऑपरेशन सिंदूर बना टर्निंग पॉइंट
राजस्थान सीआईडी को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अचानक विशाल के खाते में आए 50 हजार रुपये के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली। जांच आगे बढ़ी तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
विशाल नौसेना भवन के डायरेक्टोरेट ऑफ डॉकयार्ड में कार्यरत था और पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। उसके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच में सामरिक सूचनाएं, पैसों का आदान-प्रदान और चैटिंग के कई सबूत मिले।
2022 से सीआईडी के रडार पर था
2022 में सीआईडी ने ‘प्रिया’ नाम की महिला एजेंट के लिए काम कर रहे दो जासूसों को पकड़ा था। तभी विशाल भी संदिग्धों की सूची में आ गया। मगर नौसेना में होने के कारण सीधी कार्रवाई नहीं की गई।
जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसका नाम सामने आया और अकाउंट्स की जांच में पैसे की पुष्टि हुई तो सीआईडी ने उसे ट्रैक करना शुरू किया।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
16 जून को विशाल अपनी गाड़ी से दिल्ली से रेवाड़ी स्थित अपने घर जा रहा था। रास्ते में गायब हो गया। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन बाद में मानेसर से उसकी कार बरामद हुई। चश्मदीदों के अनुसार बोलेरो में सवार कुछ लोग उसे ले गए थे।
बोलेरो की जानकारी जब निकाली गई तो वह राजस्थान सीआईडी की निकली। 24 जून को विशाल के चाचा को उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि हुई।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
विशाल वर्ष 2019 में नौसेना में क्लर्क के रूप में भर्ती हुआ था। उसके पिता हरियाणा पुलिस में एएसआई थे, जिनकी एक हादसे में मौत हो गई थी। उसके परिवार में मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।