धमकी भरा लेटर और बम की अफवाह, फ्लाइट में मचा हड़कंप
नई दिल्ली
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एयर इंडिया की एक फ्लाइट में तैनात क्रू मेंबर को एक धमकी भरा पत्र मिला। इस पत्र में दावा किया गया था कि फ्लाइट नंबर AI 2948 में बम लगाया गया है। जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और फ्लाइट की तात्कालिक जांच शुरू कर दी गई।
सुरक्षा एजेंसियों ने की सघन तलाशी
जैसे ही पत्र मिला, बम निरोधक दस्ते, CISF और अन्य सुरक्षा बलों ने फ्लाइट के हर हिस्से की गहन तलाशी ली। केबिन, कार्गो, सीट्स, वॉशरूम कोई भी हिस्सा जांच से अछूता नहीं रहा। हालांकि घंटों की तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे ‘हॉक्स कॉल’ यानी झूठी धमकी घोषित कर दिया।
एयर इंडिया की तकनीकी खामियों से जुड़ी चिंता और बढ़ी
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब एयर इंडिया पहले से ही तकनीकी और परिचालन खामियों की वजह से सवालों के घेरे में है। बीते कुछ हफ्तों में कई उड़ानें रद्द या डायवर्ट की गईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई। इस तरह की झूठी धमकियों ने सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक तनाव दोनों को ही प्रभावित किया है।