Frizzy बालों का रामबाण इलाज,Homemade Shampoo से पाएं Smooth Hair
क्या आपके बाल भी मानसून में बन जाते हैं झाड़ू जैसे? घुंघराले, चिपचिपे और उलझे हुए? तो घबराइए मत… आज हम लाए हैं आपके लिए एकदम घर का बना शैम्पू जो ना सिर्फ बालों को सॉफ्ट बनाएगा, बल्कि उन्हें मानसून में हेल्दी और फ्रिज़-फ्री भी रखेगा।
मानसून का मौसम जैसे ही आता है, बालों में नमी बढ़ जाती है और स्कैल्प ऑइली होने लगती है। इससे बाल झड़ने, उलझने और ड्राय दिखने लगते हैं। मार्केट के कैमिकल वाले शैम्पू से समस्या और बढ़ जाती है। लेकिन अब इसका हल है आपके किचन में ही.
- रीठा-शिकाकाई और आंवला शैम्पू
रीठा में नेचुरल सोप (सपोनिन) होता है जो स्कैल्प को गहराई से साफ करता है. शिकाकाई बालों को झड़ने से बचाता है और आंवला बालों को पोषण देता है. ऐसे में आप इन चीजों का शैंपू तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आपको चाहिए 5 रीठा, 5 शिकाकाई और 5 आंवला. इन्हें रातभर पानी में भिगो दें. अगली सुबह इन्हें उबालें और अच्छे से मसल कर छान लें. यह लिक्विड ही आपका नेचुरल शैम्पू है. गीले बालों पर लगाकर 5 मिनट मसाज करें और धो लें. ये बालों में चमक, मजबूती और झड़ने की समस्या में करने में मदद करेगा.
- एलोवेरा और नीम शैम्पू
एलोवेरा बालों में नमी बनाए रखता है और नीम स्कैल्प की खुजली और डैंड्रफ को दूर करता है. ये भी बालों की हेल्थ सुधारने में कारगार है. 3 चम्मच एलोवेरा जेल लें (फ्रेश हो तो बेहतर). उसमें 810 नीम के पत्ते उबालकर उसका पेस्ट मिलाएं. चाहें तो कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल भी डाल सकते हैं. इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाकर 10 मिनट छोड़ दें, फिर सादे पानी से धो लें. इसे यूज करने से बाल सॉफ्ट और डैंड्रफ फ्री हो जाएंगे. - मेथी और करी पत्ता शैम्पू
मेथी बालों का झड़ना कम करती है और करी पत्ता सफेद बालों को रोकने में मदद करता है. ये शैम्पू भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. 2 चम्मच मेथी और 10-15 करी पत्ते रातभर भिगो दें. अगली सुबह पीसकर पेस्ट बना लें. थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा शैम्पू तैयार करें. बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. इसे लगाने से बाल घने, मजबूत और हेल्दी नजर आएंगे.