झुग्गी तोड़ो अभियान के खिलाफ AAP का बड़ा प्रदर्शन, गोपाल राय बोले- अब पीएम आवास की बारी
नई दिल्ली
दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और विधायक आतिशी समेत तमाम नेता शामिल हुए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “जहां झुग्गी, वहां मकान” का वादा करके सत्ता में आई भाजपा अब “जहां झुग्गी, वहां मैदान” की नीति पर काम कर रही है।
मंच से बोलते हुए गोपाल राय ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दिल्ली में गरीबों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलता रहा, तो एक दिन जनता मिलकर प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लेगी। उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर जमा भीड़ इस बात का साफ संदेश है कि गरीबों को उजाड़ा नहीं जाएगा।
गोपाल राय ने कहा, अगर झुग्गियां टूटती रहीं तो हम प्रधानमंत्री को उनके घर से बाहर करने की ताकत रखते हैं। ये आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है।
BJP गरीबों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बता रही है- संजय सिंह
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इसे गरीबों की लड़ाई करार दिया। वहीं सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा बिहार, यूपी और अन्य राज्यों से आए मजदूरों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहकर झुग्गियों से निकाल रही है।
गरीबी नहीं, गरीब हटाओ की राजनीति कर रही BJP: आतिशी
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में गरीबी मिटाने का काम कर रही थी, लेकिन भाजपा गरीबों को ही राजधानी से हटाना चाहती है।