अक्षय कुमार का दिल छू लेने वाला फैमिली पोस्ट, सोशल मीडिया पर वायरल
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, जो अपनी फिटनेस, डिसिप्लिन और फैमिली वैल्यूज़ के लिए जाने जाते हैं — एक बार फिर चर्चा में हैं।इस बार वजह है उनका एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके लिए ‘असली दौलत’ क्या है।अक्षय कुमार बहुत कम ही ऐसे पोस्ट करते हैं और इसी वजह से उनकी नए पोस्ट लोगों को ध्यान खींचने में कामयाब हुई है।
अक्षय कुमार ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जो खिलाड़ी कुमार के शुरुआती दिनों की तस्वीर है। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘लाइफ में, हम खुशी के चुराए हुए पलों को इकट्ठा करते हैं। यही आपकी असली दौलत है। जोर से हंसने, गहराई से प्यार करने और ब्रेक का मजा लेने की याद दिलाता है।’
‘हेरा फेरी 3’ में ‘बाबूभैया’ की वापसी
अक्षय कुमार स्टारर ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया का रोल निभाने वाले एक्टर परेश रावल की वापसी हो गई है, जिन्होंने कुछ समय पहले मूवी से बैकआउट कर लिया था। परेश रावल के अचानक फिल्म से पीछे हटने को लेकर काफी विवाद हुआ था। मगर अब फैंस खुश हो गए हैं, क्योंकि सबके फेवरेट बाबू भैया वापस आ गए हैं।
‘शिव’ के रोल में जचे अक्षय कुमार
‘कन्नपा’ में अक्षय कुमार का रोल छोटा है, लेकिन भगवान शिव के किरदार में उन्हें पसंद कर रहे हैं। विष्णु मांचू इस फिल्म में लीड रोल में हैं, जो शिव के कट्टर भक्त बने हुए हैं। प्रभास इस मूवी में कैमियो रोल में हैं और फैंस उनके किरदार को बहुत इंप्रेस हो गए हैं।