पुणे की पॉश सोसायटी में स्प्रे से बेहोशी, फिर दरिंदगी
पुणे की एक पॉश सोसायटी में 22 वर्षीय युवती को कल शाम 7:30 बजे कर्फ्यू जैसा पल झेलना पड़ा… सिर्फ इसलिए कि एक दरिंदा ‘बैंक लिफाफा’ दिखाकर उसके घर घुस आया, और फिर…उसने ‘बैंक का लिफाफा’ दिखाया और कहा – सिग्नेचर दो। जैसे ही युवती अंदर पिन दिखाने गई, दरवाजा बंद हो गया।
फिर उसने चेहरे पर स्प्रे छिड़का और वह बेशुद्ध हो गई. 8:30 बजे जब उसने होश खोला… तो खुद को डरावने सीन में पाया — उसके साथ बलात्कार किया गया था।जानकारी के अनुसार, आरोपी ने खुद को डिलीवरी बॉय बताकर सोसायटी में एंट्री ली. एक बैंक का लिफाफा लेकर युवती के घर पहुंचा. हालांकि, युवती ने उससे कहा कि यह कूरियर मेरा नहीं है. इस पर डिलीवरी बॉय ने पीड़िता से कहा कि कि वह पेन लाना भूल गया है और दस्तखत जरूरी हैं.
रेप के बाद टाइप किया ये मैसेज
इस पर महिला ने सिक्योरिटी गेट खोला, तभी आरोपी ने उसके चेहरे पर स्प्रे छिड़क दिया. फिर उसके घर में घुस गया और उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं, युवती से रेप करने के बाद उसने पीड़िता का मोबाइल फोन लिया और उसके साथ एक सेल्फी ली. फिर उसने उसके मोबाइल फोन पर एक धमकी भरा मैसेज भी टाइप किया ‘वापस आऊंगा’. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया.
आरोपी ने पीड़िता का वीडियो भी बनाया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान आरोपी ने उसका वीडियो भी बनाया. पुलिस अब उस वीडियो की भी जांच कर रही है. वहीं डीसीपी डॉ. राजकुमार शिंदे (पुणे जोन-5) ने जानकारी दी कि आरोपी ने युवती से कहा कि वह पेन लाना भूल गया है और दस्तखत जरूरी हैं. फिर जैसे ही युवती अंदर पेन लेने गई, आरोपी ने दरवाजा बंद कर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की नई आपराधिक धाराओं की धारा 64, 77 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है.
फिलहाल आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी गई है. सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था और डिलीवरी सिस्टम को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.