गर्मी में Bodycon? इन एक्ट्रेसेस ने दिखाया, स्टाइल के साथ कैसे मिलेगा कंफर्ट
अक्सर लोगों को लगता है कि बॉडीकॉन ड्रेसेस सिर्फ सर्दियों या पार्टीज के लिए होती हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है! बॉलीवुड की हमारी फेवरेट एक्ट्रेसेस ने यह साबित कर दिया है कि बॉडीकॉन ड्रेसेस को गर्मियों में भी स्टाइल और कंफर्ट के साथ कैरी किया जा सकता है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
तो चलिए, देखते हैं कि कैसे आप भी इन एक्ट्रेसेस की तरह गर्मियों में बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर छा सकती हैं:
सुरभि चंदना
सुरभि चंदना ने वाइट कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. कॉलेज के लिए इस तरह की ड्रेस परफेक्ट रहेगी है. इसके साथ आप हाई हील्स या फिर शूज भी कैरी कर सकती हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने ओपन हेयर और मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है.

सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने प्रिंटेड और स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. साथ ही मिनिमल मेकअप के साथ अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाया है. दोस्तों के साथ पार्टी पर जाते समय आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. आपको अलग-अलग प्रिंट में बॉडीकॉन ड्रेस मिल जाएंगी.

अविका गौर
अविका गौर ने ब्लैक कलर में ऑफ शोल्डर स्टाइल बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. साथ ही हाई हील्स और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस का ये लुक स्टाइलिश लग रहा है. आप भी पार्टी के लिए उनके इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. इस स्टाइल की बॉडीकॉन ड्रेस पार्टी के लिए बेस्ट रहेगी.
अनुष्का सेन
अनुष्का सेन ने स्ट्रैप स्टाइल में शिमरी लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. बन हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. आप भी पार्टी में जाते समय एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस से आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक मिलेगा.अनुष्का सेन ने स्ट्रैप स्टाइल में शिमरी लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. बन हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. आप भी पार्टी में जाते समय एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं. इस तरह की ड्रेस से आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक मिलेगा.

श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर की ये एंब्रॉयडरी वर्क बॉडीकॉन ड्रेस बहुत ही बेहतरीन लग रही हैं. एक्ट्रेस इस ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं. आप चाहें तो इस तरह की ड्रेस भी किसी फैब्रिक से बनवा सकती हैं. आप अपने साड़ी से शॉर्ट या फिर लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस बनवा सकती हैं.

श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने लॉन्ग बॉडीकॉन स्टाइल में शिमरी ड्रेस पहनी है. एक्ट्रेस का लुक इस ड्रेस में बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है. साथ ही शिमरी या सीक्वेंस वर्क में लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी.
