कौन है ज़्यादा ग्लैमरस? टीवी की ये विलेन देती हैं हीरोइनों को कड़ी टक्कर
आज हम बात करने वाले हैं छोटे पर्दे की उन हसीनाओं की, जो भले ही कहानी में ‘खलनायिका’ का रोल निभाती हों, लेकिन ब्यूटी और फैशन के मामले में लीड हीरोइनों को भी कड़ी टक्कर देती हैं.आपने अक्सर देखा होगा कि टीवी सीरियल्स में नेगेटिव रोल्स निभाने वाली एक्ट्रेसेस को उनके ‘विलेन’ अवतार में भी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाया जाता है। कभी उनकी साड़ी का पल्लू, कभी उनकी ज्वैलरी, तो कभी उनके आई मेकअप – सब कुछ इतना परफेक्ट होता है कि दर्शक उनके फैशन सेंस के दीवाने हो जाते हैं। तो चलिए, बिना किसी देरी के, देखते हैं कौन हैं ये डीवाज़ और कैसे देती हैं ये लीड हीरोइनों को मात.
एक्ट्रेस मदालसा शर्मा की ब्यूटी का तो कोई जवाब ही नहीं है. उन्होंने सीरियल अनुपमा में काव्या का नेगेटिव रोल प्ले किया. हालांकि बाद में उनके कैरेक्टर में चेंज भी दिखाया गया था. रियल लाइफ में भी एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश हैं. इस तस्वीर में उन्हें स्ट्रीट स्टाइल में देखा जा सकता है.

टीवी एक्ट्रेस अदा खान भी ब्यूटी के मामले में फैंस का दिल जीत लेती हैं. उन्होंने सीरियल नागिन में नेगेटिव रोल प्ले किया और खूब पॉपुलैरिटी पाई. फैशन सेंस की बात करें तो उनका ड्रेसिंग स्टाइल कमाल है. इस फोटो में इन्होंने ब्लैक कलर का फ्लेयर्ड गाउन वियर किया है, जिसमें वो स्टनिंग लग रही हैं.

एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ नेगेटिव रोल प्ले किया था. वह एक्टर नील की भाभी बनी थीं, जबकि रियल लाइफ में वो उनकी लाइफ पार्टनर हैं. एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश हैं और हर अटायर को ग्रेसफुल तरीके से कैरी करती हैं. देखें उनका ये कमाल का लुक. जिसे हैंगआउट के लिए रीक्रिएट किया जा सकता है.

अनीता हसनंदानी ने बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है, लेकिन सही मायनों में उन्हें पहचान टीवी ने दिलाई. ये है मोहब्बते सीरियल में शगुन के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया है. सीरियल में वो काफी फैशनेबल लुक्स में नजर आती थीं और रियल लाइफ में भी उनका फैशन कमाल है. एक्ट्रेस का ये साड़ी लुक वर्कप्लेस के लिए बेस्ट रहेगा.

एक्ट्रेस लीना जुमानी ने कई शोज में काम किया है और सीरियल कुमकुम भाग्य में एक्ट्रेस ने तनुश्री का किरदार अदा किया था. उनका रोल नेगेटिव था. सोशल मीडिया पर अक्सर लीना स्टाइलिश लुक्स में तस्वीरें शेयर करीत हैं. इस फोटो में उन्हें कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस में देखा जा सकता है.
