ग्लैमर की दुनिया का काला सच – Surveen की ज़ुबानी
वो दौर ऐसा था…जहाँ घर से बाहर कदम रखना भी एक हिम्मत से कम नहीं था।चमक-दमक वाली दुनिया के पीछेएक स्याह परछाईं हर कोने में छिपी थी।किसी ने सोचा भी नहीं था किजिसने स्क्रीन पर सबका दिल जीत लिया…वो कभी एक ऐसे मोड़ से गुज़री थीजहाँ सिर्फ़ ‘हाँ’ या ‘ना’ नहीं,इज़्ज़त दांव पर लगी होती थी।Surveen Chawla ने खुद बताया…कि उस इंडस्ट्री में,जहाँ सपनों की कीमत होती है –कभी वो कीमत शरीर से चुकाने की मांग भी की जाती है।तुम्हें काम चाहिए?थोड़ा कंप्रोमाइज़ करना होगा…”
ऐसे शब्द कानों से नहीं,सीधे रूह तक उतर जाते हैं।और जब उन्होंने इन सबके खिलाफ़ आवाज़ उठाई,तो ना सिर्फ़ खुद को संभाला,बल्कि कई औरों को भी आवाज़ दी।जो दिखती है स्ट्रॉन्ग,उसने भी डर को आंखों में देखा था।लेकिन फर्क ये था –वो डर के सामने झुकी नहीं…डटकर खड़ी हो गई।”सच कहना मुश्किल होता है… लेकिन ज़रूरी भी।”

सुरवीन का करियर सफर
सुरवीन ने टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्मों जैसे ‘धरती’ और ‘तौर मित्तरां दी’ में काम किया। साल 2014 में फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ से उन्हें काफी पहचान मिली। उन्होंने ‘पार्च्ड’ जैसी फिल्मों और ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘डिकपल्ड’ जैसी वेब सीरीज में भी शानदार अभिनय किया।
सुरवीन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
सुरवीन अब जल्द ही ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ और ‘राणा नायडू’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, वह वाणी कपूर के साथ क्राइम थ्रिलर ‘मंडला मर्डर्स में भी दिखाई देंगी, जो 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।