विदेश में भिड़े ऋतिक vs रजनीकांत कौन निकला असली शेर?
जिस लड़ाई की कोई उम्मीद नहीं कर रहा था, वो अब परदे पर नहीं, बल्कि असली मैदान में देखने को मिल रही है — और वो भी भारत नहीं, विदेश में!
जहाँ एक ओर बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री मारी, वहीं दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपनी धाक ज़रा कम नहीं दिखाई।
लोग सोचते रह गए कि कौन आगे निकलेगा… लेकिन खेल तो अब शुरू हुआ है.दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ में कुछ ही दिन का फर्क था, मगर मुकाबला सीधा ग्लोबल स्क्रीन पर हो गया। थिएटर से निकलते हुए दर्शक कह उठे — “एक शेर, तो दूसरा सवा शेर!”
इन सितारों की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। यूएस, यूके, गल्फ और ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने जो प्यार लुटाया, उसने रिकॉर्ड बुक्स के पन्ने तक हिला दिए।
फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई हैरान है — कैसे दो अलग ज़ोनर, दो अलग स्टाइल और दो बिल्कुल अलग स्टार्स एक साथ इंटरनेशनल लेवल पर भिड़ गए… और मज़ेदार बात ये कि दोनों ही अपने-अपने अंदाज़ में बाज़ी मारते दिखे।
किसने ली ज्यादा फीस?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुली के लिए रजनीकांत को 260 करोड़ तक फीस मिली है. जो ऋतिक रोशन से काफी ज्यादा है. दरअसल वो वॉर 2 के लिए बस 50 करोड़ वसूल रहे हैं. उनसे ज्यादा विलेन बने जूनियर एनटीआर को मिले हैं. वहीं कियारा आडवाणी भी दिखने वाली हैं. हालांकि, ऋतिक के लिए राह आसान नहीं होने वाली. क्योंकि उनकी फिल्म का बजट काफी ज्यादा है, जिसे जल्द से जल्द निकालना होगा. ताकी प्रॉफिट में आ जाए.
अब सवाल सिर्फ ये नहीं कि कौन जीता, सवाल ये है कि ये जंग बताती क्या है? शायद यही कि भारतीय सिनेमा अब सीमाओं में नहीं बंधा।