क्या ‘मालिक’ साबित होगी राजकुमार राव की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म?
क्या आपने सुना? राजकुमार राव अब ‘मालिक’ बनने जा रहे हैं — और इस बार मामला थोड़ा अलग है। अभिनय में माहिर, किरदारों को जीने वाले इस एक्टर का नया अवतार क्या फिर से मचा देगा बॉक्स ऑफिस पर तहलका?चलिए जानते हैं पूरी कहानी!
राजकुमार राव — एक ऐसा नाम, जो अब किसी पहचान का मोहताज नहीं।
‘शाहिद’ से लेकर ‘स्त्री’ और ‘न्यूटन’ तक, हर किरदार को उन्होंने ऐसा निभाया है कि दर्शक उनके फैन बनते चले गए।
और अब, वो बन रहे हैं ‘मालिक’ — एक पावरफुल, इंटेंस और पूरी तरह ट्रांसफॉर्म्ड किरदार में।
फिल्म का टाइटल ही काफी है सोचने पर मजबूर करने के लिए।
क्या ये फिल्म पॉलिटिक्स पर आधारित होगी? या अंडरवर्ल्ड की कहानी बताएगी? या फिर एक आम आदमी के असाधारण बन जाने की जर्नी?
पहले दिन कितनी करेगी कमाई?
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की ये मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.5 से 3 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। बज तो काफी बना हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर स्लो कमाई कर सकती है। हालांकि वीकेंड पर मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
विक्रांत मैसी की मूवी से टक्कर
वहीं दूसरी ओर मूवी का मुकाबला विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक मूवी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से है। इस मूवी से शनाया कपूर फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं राजकुमार राव ‘भूल चूक माफ’ में रोमांटिक किरदार निभाने के बाद अब ‘मालिक’ में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। फैंस को उनके इस किरदार का बेसब्री से इंतजार है।
मूवी की कास्ट
डायरेक्टर पुलकित के निर्देशन में बनी ये मूवी एक एक्शन-थ्रिलर है। जिसे कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसकी कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के साथ-साथ मूवी में प्रोसेनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी भी लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं, जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।