आमिर खान की वापसी धर्म के रास्ते? जानिए महाभारत से जुड़ी पूरी सच्चाई
धर्म एक खतरनाक चीज़ है…” — ये बयान किसी और का नहीं, बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का था।लेकिन अब वही आमिर खान निभाना चाहते हैं महाभारत में एक ईश्वर का किरदार!बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट के तौर पर आमिर खान को लोग जानते हैं. हाल ही में वो अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इसी दौरान एक्टर का एक इंटरव्यू लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, हालिया बातचीत के दौरान एक्टर ने कभी किसी फिल्म में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने की अपनी इच्छा जाहिर की है. इसके साथ ही साथ उन्होंने धर्म के बारे में भी खुलकर बात की है और ये भी बताया है कि वो हर धर्म का सम्मान करते हैं.
क्या ये विरोधाभास है? या किसी बड़े विज़न का हिस्सा?
सभी धर्म का करते हैं सम्मान
हाल ही में एक्टर ने लल्लनटॉप से बात की, इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं लोगों से मिलता हूं, तो मैं उनका धर्म नहीं देखता, मैं सिर्फ उस इंसान को देखता हूं.” आमिर ने आगे बताया कि धर्म इतना खतरनाक टॉपिक है कि मैं अक्सर इसके बारे में पब्लिकली बात नहीं करता. यह हर किसी के लिए एक बहुत ही पर्सनल चीज है. मैं सभी धर्मों के लोगों का और उनके धार्मिक रास्ते का हर तरीके से का सम्मान करता हूं. आमिर ने इस बीच अपने गुरु सुचेता भट्टाचार्य के बारे में भी बात की और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो गुरु नानक की दी हुई शिक्षाओं से काफी इंस्पायर हैं.
भगवान कृष्ण का किरदार
अपने फिल्मी किरदारों के बारे में आमिर ने खुद की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वो स्क्रीन पर भगवान कृष्ण के तौर पर नजर आना चाहते हैं. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने मुझ पर जो असर डाला है, उसे बता पाना बहुत मुश्किल है. वो एक संपूर्ण व्यक्ति हैं, यही मैं उनके बारे में महसूस करता हूं. एक्टर ने एक पुराने इंटरव्यू में महाकाव्य ‘महाभारत’ को बड़े पर्दे पर लाने की बात कही थी. हालांकि, इससे पहले भी एक्टर ने ‘महाभारत’ के बारे में बात की है, तो इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद से लोगों में ये सवाल उठ रहा है कि क्या महाभारत में एक्टर का रोल फिक्स हो चुका है.