Nagarjuna और Sobhita ने लूटी महफ़िल
Tollywood स्टार Akhil Akkineni ने अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं—जो इंटरनेट पर छा गई हैं! आइए देखते हैं, ये तस्वीरें क्यों हो रही हैं इतने ज़्यादा चर्चा में।

6 जून को हुई थी शादी
नवंबर, साल 2024 में सगाई करने के बाद पिछले महीने जून की 6 तारीख को दोनों शादी के बंधन में बंधे। दोनों ने निजी समारोह में अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी की। साउथ इंडियन रीति रिवाजों के साथ जैनब और अखिल ने शादी की। इस दौरान जैनब ने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में सुंदर साउथ इंडियन ब्राइड लगीं। वहीं अखिल ने भी व्हाइट कुर्ता और धोती पहनी।
जैनब संग दिखी खूबसूरत केमिस्ट्री
अखिल ने हाल ही में जैनब के साथ शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें दोनों एक-साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी खुशी उनकी आंखों में अलग ही झलक रही है। अखिल ने इंस्टाग्राम पर पांच फोटोज शेयर कीं। जहां कुछ फोटोज में वो शादी की रस्में करते नजर आ रहे हैं तो कुछ में साथ में बैठकर एक-दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं।
एक्टर ने लिखा खूबसूरत कैप्शन
शादी की फोटोज शेयर करने के साथ-साथ अखिल ने खूबसूरत कैप्शन भी शेयर किया। अखिल ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा दिल अपने जीवन के सबसे अच्छे दिन के कुछ पल आपसे साझा करने को कर रहा है।’ साथ ही अखिल ने अपने फोटोग्राफर को भी इन खूबसूरत तस्वीरों को कैमरा में कैप्चर करने के लिए धन्यवाद कहा। सोशल मीडिया पर फैंस इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।