अक्षय कुमार के स्टंट्स के पीछे है टॉम एंड जेरी? जानिए क्या बोले
आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के एक बयान के बारे में, जिसमें उन्होंने पॉपुलर कार्टून ‘टॉम एंड जेरी’ को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें कहीं। जानेंगे कि उन्होंने इसे कॉमेडी नहीं, बल्कि हिंसा क्यों बताया।””हाल ही में, अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन के दौरान पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में फरदीन खान से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान फरदीन ने ‘टॉम एंड जेरी’ को अपनी पसंदीदा कॉमेडी बताई। इस पर अक्षय ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘नहीं, नहीं। टॉम एंड जेरी कॉमेडी नहीं है, यह एक्शन है, यह हिंसा है।'”
हंसते हुए तुलना को नाकारा
पिंकविला को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने टॉम क्रूज से कंपेयर होने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल हाल ही में टॉम क्रूज ने जो ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ में एयरप्लेन स्टंट किया है, उसे अक्षय कुमार के वायरल एयरप्लेन सीक्वेंस से कंपेयर किया जा रहा था। अक्षय कुमार से जब इस बारे में उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने हंसते हुए इस तुलना को सिरे से टाल दिया।
‘टॉम एंड जेरी’ से इंस्पायर
साथ ही एक्टर ने कहा कि आप जानते हैं कि मुझे ऐसे स्टंट करने की प्रेरणा किससे मिलती है? तो मैं बता दूं ऐसे सीन्स के लिए मुझे ‘टॉम एंड जेरी’ से प्रेरणा मिलती है। एक्टर ने आगे कहा कि मुझे याद है कि एक एपिसोड में टॉम प्लेन से लटकते हुए आते हैं और जेरी को उठाते हैं, इसके बाद मैंने अपनी फिल्म ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ में सेम स्टंट को अपनाया। साथ ही इसके बाद इससे मिलता जुलता स्टंट सीक्वेंस ‘खिलाड़ी 420’ मूवी में भी फिल्माया गया। तो मैं साफ करना चाहूंगा कि मेरे स्टंट ‘टॉम एंड जेरी से प्रेरित हैं।
रियल स्टंट करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार
बता दें बॉलीवुड में अक्षय कुमार अपने रियल स्टंट के लिए जाने जाते हैं। जैसे टॉम क्रूज को हॉलीवुड में देखा जाता है वैसे ही अक्षय ने भी अपनी पहचान बॉलीवुड में बना ली है। अक्षय कभी भी अपनी फिल्मों में स्टंट बॉय का सहारा नहीं लेते, उन्हें खुद ही स्टंट करते देखा जाता है।