Honey Singh की ‘लाल परी’ में हसीनाओं के कातिलाना मूव्स !
साल 2010 में आज ही के दिन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म लेकर आए थे. उस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला था. जिसके बाद मेकर्स इसके और भी पार्ट्स लेकर आए. इस फिल्म फ्रैंचाइजी ने टाइम-टाइम पर ऑडियंस का प्यार लूटा है, और अब एक बार फिर वो फैंस के बीच अपनी फ्रैंचाइजी की पांचवी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ लेकर आ गए हैं.हाल ही में फिल्म का नया टीजर लीज हुआ है जिसमें हमें पूरी कास्ट से मिलवाया जाता है. टीजर की शुरुआत क्रूज शिप से होती है जहां पूरी कास्ट शामिल होती है. इस बार ‘हाउसफुल 5’ की कहानी एक क्रूज शिप में सेटअप है जहां अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, डीनो मौर्या, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीर, सौंदर्या शर्मा, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे एक्टर्स शामिल हैं.

‘हाउसफुल 5’ में इस बार दर्शकों को सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि उसके साथ मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर आधारित है, टीजर से संकेत मिलता है कि क्रूज पर मौजूद हर किरदार इस मर्डर का संदिग्ध हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस अधिकारियों की भूमिका में नजर आ सकते हैं जो इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, फिल्म के पहले गाने में अक्षय कुमार को चतुराई से सभी का हाथ चेक करते हुए भी देखा जा सकता है।
टीजर के साथ ही फिल्म के रिलीज की भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। साजिद इस फ्रेंचाइजी के साथ शुरू से जुड़े रहे हैं और हर बार दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आए हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण मानसुखानी ने किया है, जिन्हें ‘दोस्ताना’ के लिए जाना जाता है। यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।