अक्षय कुमार का ‘अनफॉर्चुनेट’ कनेक्शन? भारत की हार के बाद फिर ट्रोलिंग शुरू
आज हम बात करने वाले हैं क्रिकेट और बॉलीवुड के उस दिलचस्प कनेक्शन की, जो कभी खुशी देता है तो कभी अजीबोगरीब ट्रोलिंग का कारण बन जाता है। हाल ही में लॉर्ड्स स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल किया जा रहा है!जी हाँ, अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ लॉर्ड्स में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। उन्हें वीआईपी बॉक्स में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ मैच का लुत्फ उठाते देखा गया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुए, लेकिन अब जब भारत ये मैच हार गया है, तो फैंस ने हार का ठीकरा अक्षय कुमार के सिर फोड़ दिया है!
इंडिया की हार पर अक्षय क्यों ट्रोल हो रहे?
इंडिया 22 रनों से लॉर्ड्स टेस्ट हार गई. पर क्योंकि अक्षय कुमार भी उसी मैच में मौजूद थे, तो कुछ क्रिकेट फैन्स एक्टर को पनौती बता रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की भर-भरकर तारीफ की है. उनका सॉल्ट एंड पेपर लुक हर किसी को पसंद आ रहा था. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- ”भारत वो मैच हार जाती है, जब भी अक्षय कुमार इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचते हैं.” जबकि, दूसरा यूजर लिखता है- ”जब-जब स्टेडियम में अक्षय कुमार मौजूद रहे हैं, इंडिया वो एक मैच नहीं जीती.”

ऐसा सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावे कर रहे हैं. पर इसमें कितनी सच्चाई है, यह कोई भी नहीं जानता है. हालांकि, कुछ लोगों ने मजे लेते हुए लिखा कि- ”अक्षय कुमार जडेजा को देख रहे हैं. अगली बायोपिक बनानी है. अगर जडेजा ने मैच जिताया तो फिल्म पक्की है”. जबकि, कुछ लोगों ने उनकी फिटनेस की भी जमकर तारीफ की. लिखा कि- अक्षय कुमार ने बता दिया है कि उम्र बस एक नंबर है, 57 में भी 40 के लग रहे हैं.
अक्षय कुमार की आ गईं ये फिल्में
अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. जहां शुरुआत स्काईफोर्स से हुई थी. उसके बाद ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘हाउसफुल 5’ से भी लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश की. हालांकि, केसरी 2 के अलावा कोई भी फिल्म खास इम्प्रेस नहीं कर पाई. उधर साउथ फिल्म ‘कनप्पा’ में कैमियो किया, पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई.