एक्टर धर्मेंद्र से क्यों होती थी बिग बी को जलन? वजह है जया बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया भादुरी की जोड़ी को लोग एक आदर्श कपल मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ज़माने में जया ने एक ऐसे हीरो को “सबसे हैंडसम” कह दिया था, जिससे अमिताभ को थोड़ी जलन महसूस हुई थी?
जया बच्चन के साथ ही धर्मेंद्र की फिजिक्स और उनके लुक्स के कई दिग्गज कलाकार फैन रहे हैं. एक समय उन्हें दुनिया के दस सबसे हैंडसम पुरुषों में भी शामिल किया गया था. वहीं धर्मेंद्र को बॉलीवुड में हीमैन नाम भी दिया गया था. जया ने तो धर्मेंद्र को सबसे हैंडसम एक्टर कहा था और आमिर खान ने भी इस बात पर सहमति जताई थी.
आमिर ने अमिताभ से पूछा था ये सवाल
आमिर खान एक बार अमिताभ बच्चन के टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे थे. तब आमिर खान ने बिग बी से दिलचस्प सवाल किया था. उन्होंने पूछा था, ”जब जया जी शूटिंग पर जाती थी किसी और हीरो के साथ तो वो कौन सा हीरो था जिसका नाम सुनकर आपको तकलीफ होती थी? कि यार जया जी इसके साथ शूटिंग कर रही हैं.
धर्मेंद्र से खूबसूरत कोई नहीं
आमिर के सवाल के जवाब में बिग बी ने कहा था, ”पहले दिन ही उन्होंने (जया) बोल दिया था कि धर्मेंद्र जो है वो मेरे पसंदीदा है. उन्होंने कहा था कि उनसे ज्यादा खूबसूरत इंसान हमारी इंडस्ट्री में नहीं है.” बिग बी की बात सुनते ही आमिर ने कहा था, ”सही कहा. धरम जी बहुत हैंडसम थे.”
धर्मेंद्र के साथ ही हुआ था जया का डेब्यू
जया बच्चन जिस अभिनेता को पसंद करती थीं, उनका हिंदी सिनेमा में डेब्यू भी उनके साथ ही हुआ था. धर्मेंद्र ने साल 1960 की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, जबकि जया ने साल 1971 की फिम ‘गुड्डी’ से अपने कदम बॉलीवुड में रखे थे. इसमें उनके हीरो धर्मेंद्र ही थे. हालांकि पहले इसमें अमिताभ बच्चन काम कर रहे थे. उन्होंने दस दिनों की शूटिंग भी कर ली थी. इसके बाद किसी वजह से बिग बी को बाहर कर दिया गया था.