फैंस बोले – हानिया आमिर 2.0 मिल गई
सोशल मीडिया पर फिर हुआ #Doppelgänger ड्रामा — इस बार पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस हानिया आमिर की जबरदस्त हमशक्ल वीडियो वायरल हो गया.हाल ही में एक वीडियो में दिख रही थीं Bushra Memon नाम की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, जो दिखने में हूबहू हानिया आमिर लग रही हैं।उनका वीडियो—विशेषकर उनके एंगेजमेंट सीन—सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
हमशक्ल की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर जिस हानिया आमिर की हमशक्ल की वीडियो वायरल हो रही है वो पाकिस्तान के कराची की एक डिजिटल इंफ्लुएंसर हैं। उनका नाम बुशरा मेमन है। वहीं हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बुशरा के रोका सेरेमनी का है। सोशल मीडिया पर उनको देख फैंस को एक पल के लिए लगा कि हानिया आमिर शादी करने वाली हैं।
क्या बोल रहे फैंस?
वहीं बुशरा के इस वीडियो पर नेटिजन्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘हानिया आमिर लग रही हैं आप।’ दूसरे ने लिखा, ‘आखिरकार उसका पति कह सकता है कि मैंने हानिया आमिर से शादी कर ली है।’ तीसरे ने लिखा, ‘सेम टू सेम हानिया आमिर।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल हानिया आमिर लग रही है और बाल भी बिल्कुल एक्ट्रेस की तरह ही हैं।’
हानिया की दिलजीत संग मूवी रिलीज
हानिया आमिर की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने दिलजीत दोसांझ के साथ ‘सरदार जी 3’ मूवी की है। हालांकि भारत में इस मूवी को बैन कर दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान में इस मूवी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं ये मूवी पाकिस्तान में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में से एक बन गई है। फैंस को दिलजीत संग हानिया की जोड़ी काफी पसंद आ रही है।