Yo Yo की वापसी Shehnaaz के साथ! ‘Ek Kudi’ बना फैंस का फेवरेट
सोशल मीडिया पर एक बार फिर धमाल मच गया है। इस बार वजह हैं दो बड़ी पर्सनैलिटीज़ — हनी सिंह और शहनाज़ गिल। दोनों की नई जोड़ी एक म्यूज़िक प्रोजेक्ट के लिए साथ आई है, जिसका नाम है ‘एक कुड़ी’।
हाल ही में सामने आई कुछ फोटोज़ और बिहाइंड द सीन क्लिप्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री देखकर फैंस बेकाबू हो रहे हैं। शहनाज़ का मासूम अंदाज़ और हनी सिंह की कूल पर्सनालिटी का मिक्स हर किसी को लुभा रहा है।
इस गाने को लेकर जो माहौल बन रहा है, वो बता रहा है कि इसे कितना प्यार मिलने वाला है। पहले भी जब हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर इसके संकेत दिए थे, तभी से फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था।

अब जब शूटिंग की फोटोज़ वायरल हो चुकी हैं, तो सबकी नज़रें रिलीज़ डेट पर टिक गई हैं। गाने का लुक काफी स्टाइलिश और फीलिंग से भरा हुआ लग रहा है, जो दर्शकों के दिलों को छू सकता है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी फ्रेश जोड़ियां कम ही देखने को मिलती हैं, और जब मिलती हैं — तो चर्चा होना तय है।