क्या बिग बॉस 19 में होगी राम-गौतमी की एंट्री?
टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक – राम कपूर और गौतमी कपूर – को लेकर सामने आई है एक बड़ी खबर!कहा जा रहा है कि Bigg Boss 19 के मेकर्स ने इस रियल लाइफ कपल को शो में आने का ऑफर दिया है।क्या आप तैयार हैं इस जोड़ी को बिग बॉस के घर में देखने के लिए?आईए जानते हैं पूरी डिटेल!राम कपूर और गौतमी कपूर की लव स्टोरी टीवी शो ‘घऱ एक मंदिर’ से शुरू हुई थी।शो के सेट पर ही दोनों को प्यार हुआ और फिर शादी।ये जोड़ी कई सालों से इंडस्ट्री की सबसे स्टेबल और लविंग जोड़ियों में गिनी जाती है।राम कपूर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कसम से’ जैसे सुपरहिट शो कर चुके हैं,तो वहीं गौतमी भी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लेकर कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं।
राम कपूर और गौतमी कपूर बन सकते हैं ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हमेशा से दर्शकों का फेवरेट रहा है। ‘बिग बॉस 18’ के खत्म होते ही इसके नए सीजन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सीजन 19 को लेकर लगातार नई-नई अपडेट सामने आ रही हैं रिपोर्टे्स के मुताबिक, इस बार शो के मेकर्स ने टीवी और बॉलीवुड के फेमस कपल राम कपूर और गौतमी कपूर को शो का हिस्सा बनने का ऑफर दिया है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स चाहते हैं कि यह रियल लाइफ कपल बिग बॉस हाउस में साथ नजर आए। अगर दोनों शो का हिस्सा बनते हैं, तो यह फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा। दर्शक कपल की रियल केमिस्ट्री को शो में और भी करीब से देख सकेंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक राम कपूर और गौतमी कपूर की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, मेकर्स ने भी फिलहाल इस नाम को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है।
इस बार नहीं होगी यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स की एंट्री
‘बिग बॉस 19’ को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है वह ये है कि टेली रिपोर्टर की खबर के मुताबिक, इस बार शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स को एंट्री नहीं दी जाएगी। रिपोर्ट में लिखा गया है कि मेकर्स ने तय किया है कि वह इस बार सिर्फ टीवी और बॉलीवुड से जुड़े सितारों को ही शो में लाएंगे। पिछले कुछ सीजन्स में यूट्यूबर्स की एंट्री ने शो को अलग तरीके से पेश किया है। डिजिटल क्रिएटर्स के शो में आने से स्टार्स फीके पड़ते नजर आए हैं। लेकिन अब मेकर्स पुराने फॉर्मेट पर लौटना चाहते हैं। इसीलिए इस बार कोई भी इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स की एंट्री नहीं होगी।
कब से शुरू होगा बिग बाॉस 19 का नया सीजन?
सलमान खान के शो बिग बॉस के फैंस को बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ इस साल जुलाई 2025 से ऑनएयर किया जाएगा। शो की स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अब देखना होगा कि राम और गौतमी कपूर इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं। इस कपल के साथ ही कई और भी स्टार्स की एंट्री के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन किसी के भी नाम की ऑफिशियल पुष्टी नहीं हुई है।