उर्फी की जीत पर ट्रोलिंग! अब बोले Raftaar – Enough is Enough
The Traitors’ जीत लिया… लेकिन फिर भी ट्रोल्स नहीं माने!अब सामने आए हैं खुद रैपर Raftaar, जिन्होंने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब।The Traitors India’ की विनर बनीं उर्फी जावेद…एक गेम शो, जहां दिमाग, चालाकी और हिम्मत की असली परीक्षा होती है।लेकिन जीत के बाद उर्फी को मिला क्या? — तारीफ से ज़्यादा ट्रोलिंग।रफ्तार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी के समर्थन में उतरते हुए एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने उर्फी और निकिता को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है। रफ्तार ने उर्फी और निकिता को टैग करते हुए ट्रोलर्स के लिए लिखा, ‘आप चाहे इन दोनों का प्यार दो या नफरत लेकिन सच ये है कि ये दोनों स्पष्ट रूप से विनर हैं। तो गोली खाकर आराम से सो जाओ।’
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब !
रफ्तार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी के समर्थन में उतरते हुए एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने उर्फी और निकिता को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है। रफ्तार ने उर्फी और निकिता को टैग करते हुए ट्रोलर्स के लिए लिखा, ‘आप चाहे इन दोनों का प्यार दो या नफरत लेकिन सच ये है कि ये दोनों स्पष्ट रूप से विनर हैं। तो गोली खाकर आराम से सो जाओ।’

उर्फी के सपोर्ट में क्या बोले रैपर?
रफ्तार ने आगे ‘द ट्रेटर्स’ के विनर को सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘जीत पर भी गाली पड़े तो डबल जीत रहे हो, जिंदगी से भी और लोगों से भी।’ रैपर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। यूजर्स उनके इस पोस्ट पर काफी प्यार लुटा रहे हैं। वहीं बता दें रैपर ने उर्फी और निकिता की जीत पर उन्हें बधाई भी दी।
पूरव झा ने भी इमोशनल पोस्ट किया था शेयर
‘द ट्रेटर्स’ में उर्फी ने अपनी चालाकी और सूझबूझ से ट्रेटर्स का पत्ता काटकर शो का खिताब अपने नाम किया। वहीं पूरव झा शो में इकलौते ऐसे ट्रेटर थे जो पहले ही दिन से बहुत शातिर गेम खेल रहे थे और इनोसेंट्स ने उन्हें पकड़ा भी नहीं। हाल ही में पूरव ने भी अपने फैंस के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें गेम में सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी कहा था। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।