Miss Rule’ Is Coming! Munawar Faruqui का नया सोशल पंच
हास्य, हकीकत और हुकूमत — तीनों मिल रहे हैं Munawar Faruqui के नए शो The Society में!लेकिन अब इस शो के लेटेस्ट प्रोमो ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है —
कौन हैं Miss Rule?
क्या ये कोई करेक्टर है, या सत्ता की象 एक नई चाल?चलिए जानते हैं इस दिलचस्प प्रोमो के पीछे की कहानी।
Munawar Faruqui का शो The Society इन दिनों काफी चर्चा में है।
इस शो में जहां एक ओर कॉमेडी और सोशल कमेंट्री का तड़का है, वहीं दूसरी ओर अब एंटर हो गई हैं —
Miss Rule!
मेकर्स ने जारी किया नया प्रोमोमुनव्वर फारूकी का शो ‘द सोसाइटी’ टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर दस्तक देगा। वहीं जियो हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर इसका प्रोमो जारी किया है, जिसमें मुनव्वर फारूकी मिस रूल को बुलाते हैं और श्रेया कालरा स्क्रीन पर नजर आती है। अब फैंस भी श्रेया के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
कौन हैं श्रेया कालरा?
श्रेया कालरा एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वो अक्सर इंस्टाग्राम पर फनी कॉन्टेंट की वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं। वो एमटीवी रोडीज में भी दिखाई दे चुकी हैं। साल 2020 में उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंट्री ली थी। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो इंदौर में एक ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करती दिखाई दी थीं। इसके चलते उन पर पुलिस कार्रवाई भी हुई थी। अब वो मुनव्वर फारूकी के शो में दिखाई देंगी।

कब शुरू होगा शो?
शो के बारे में बात करें तो मुनव्वर के इस शो में जानें-मानें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नजर आने वाले हैं। ये एक गेम शो है और इसमें ये कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से कंपीट करते दिखाई देंगे। वहीं बीच-बीच में कंटेस्टेंट्स को ट्वीस्ट और टर्न्स से भी सामना करना पड़ेगा। ये शो 21 जुलाई से जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है।