तनु वेड्स मनु’ के बाद अब ‘डर की दस्तक’? कंगना-माधवन की हॉरर वाप
बॉलीवुड की दुनिया में! आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जो यकीनन फिल्मी पर्दे के दीवानों को रोमांचित कर देगी. 10 साल बाद एक बार फिर वो जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है, जिसने ‘तनु वेड्स मनु’ फ्रेंचाइजी से दर्शकों का दिल जीता था – जी हां, हम बात कर रहे हैं कंगना रनौत और आर. माधवन की.मिली जानकारी के अनुसार कंगना रनौत और आर माधवन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म सर्कल में साथ नजर आएंगे. फैन्स दोनों की वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग फिल्म सर्कल एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया जाएगा. इसका प्रोडक्शन लगभग एक साल से चल रहा है और अब फिल्मिंग अपने लास्ट स्टेज पर है.
कंगना-माधवन 10 साल बाद दिखेंगे साथ
रिपोर्ट की मानें तो कंगना-माधवन की फिल्म के लास्ट सीन्स हैदराबाद, तेलंगाना के जुबली हिल्स स्थित क्लब इल्यूजन में फिल्माए गए थे. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को भारत की अलग-अलग लोकेशन जैसे ऊटी, जयपुर, चेन्नई और हैदराबाद, में फिल्माया गया है. इस फिल्म का निर्माण टाइडेंट आर्ट के रवींद्रन कर रहे हैं, जिन्होंने शीर्षक की पुष्टि की और कंगना रनौत के काम की भी तारीफ की.
साइकोलॉजिकल थ्रिलर में दिखेगी जोड़ी
प्रोड्यूसर ने यह भी कहा कि यह फिल्म इस कैटेगरी में दर्शकों द्वारा पहले देखी गई किसी भी फिल्म से अलग है. खबरों की मानें तो फिल्म सर्कल को अपनी तरह का पहला साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसके चलते फैन्स में किरदारों और कहानी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. कंगना रनौत और आर माधवन दोनों ही अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इसलिए इस फिल्म की रिलीज के फैन्स बेकरार हैं.