कंगना की पाक रील से मचा बवाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में हैं। कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर, तो कभी सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो को लेकर — कंगना हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।इस बार मामला है पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर और सोशल मीडिया ट्रोलिंग का, जिसमें कंगना का नाम फिर से केंद्र में आ गया है।हाल ही में कंगना रनौत ने एक बयान में पाकिस्तान को ‘आतंकवादियों से भरा हुआ घिनौना देश’ कहा। ये बयान तब आया जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीमा पार आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत ने एक बार फिर पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि हम शांति के पक्षधर हैं, लेकिन आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटते।
लेकिन इसी बीच एक नई कंट्रोवर्सी सामने आ गई।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की, जिसमें उन्होंने बैकग्राउंड म्यूज़िक के तौर पर एक पाकिस्तानी गाना इस्तेमाल किया। रील तो मिनटों में वायरल हो गई, लेकिन ट्रोलर्स को जैसे एक मौका मिल गया।

एक यूजर ने कंगना की खिल्ली उड़ाते हुए लिखा कि वाह छिपकली फिर भी तुम पाकिस्तानी गानों की दीवानी हो। दूसरे ने लिखा कि पहले पाकिस्तान की बुराई की और अब पाकिस्तानी गाने ही रील पर लगा रही हो इसे हिपोक्रेसी कहते हैं। तीसरे ने लिखा कि तुम हमारे गाने लगा रही हो मतलब जो भी तुमने पाकिस्तान के लिए कहा उसके लिए तुम शर्मिंदा हो या सॉरी बोल रही हो?

वहीं कंगना के फैंस को ये ट्रोलिंग रास नहीं आई। कंगना से पहले फैंस ने ही कमेंट सेक्शन में हेटर्स को रिप्लाई देना शुरू किया। एक फैन ने लिखा कि म्यूजिक की कोई सीमा नहीं होती। तुम लोगों को ये समझने की बहुत जरूरत है। वहीं दूसरे ने लिखा कि जब तुम भी सारा दिन हमारे भारतीय गानों पर नाचते हुए रील्स बनाते हो तो तुम भी मत बनाया करो, और तुम्हारे एक्टर्स हमारे यहां काम की भिख मांगने आ जाते हैं हमारे एक्टर्स तो नहीं जाते पाकिस्तान।