Kapil Sharma पर बड़ा हमला! क्या है Babbar Khalsa कनेक्शन?
हाल ही में कनाडा के शहर Surrey में स्थित उनके कैफ़े — The Kaps Cafe — पर रात के समय गोलियां चलाई गईं।इस घटना ने सिर्फ उनके फैंस को ही नहीं, बल्कि पूरे एंटरटेनमेंट जगत को भी हिला कर रख दिया है। यह घटना रात लगभग 1:50 बजे हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने कैफ़े की खिड़कियों पर लगातार 9 राउंड फायरिंग की।
शुक्र की बात यह रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ।अब इस मामले पर The Kaps Cafe की तरफ से एक आधिकारिक बयान सामने आया है।आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

“हमने Kap’s Cafe को एक ऐसी जगह बनाने के लिए खोला था जहाँ लोग कॉफी, बातचीत और अपनापन पा सकें। लेकिन जो कुछ हुआ, उसने हमें झकझोर कर रख दिया है। हम इस सदमे को सह रहे हैं… लेकिन हम हार नहीं मान रहे।”
“हम @SurreyPolice और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं। आप सबका समर्थन हमारे लिए उम्मीद की किरण है।”
इस बयान में साफ कहा गया है कि वो इस हमले से डरने वाले नहीं हैं।
पुलिस को भी किया धन्यवाद
वहीं कैफे ने अपने ऑफिशियल बयान में आगे लिखा, ‘हम इस मुश्किल समय में तुरंत कार्रवाई करने और सबकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का दिल से धन्यवाद करते हैं।’ अब उनका ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस मुश्किल घड़ी में कपिल और गिन्नी के साथ खड़े हैं।
खालिस्तानी आतंकी ने करवाई फायरिंग
कपिल शर्मा और उनकी बीवी गिन्नी चतरथ ने तीन दिन पहले ही कनाडा में द कैप्स कैफे खोला है। वहीं इसकी फोटोज और वीडियोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कीं। वहीं बीती शाम मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने फायरिंग करवा दी। सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो खूब वायरल है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।