करण जौहर को ‘OK Jaanu’ बनाने का पछतावा खुद किया खुलासा
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर, जो अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर की एक बड़ी गलती मानी है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म ‘OK Jaanu’ को प्रोड्यूस करने का आज भी अफसोस है। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि इस रोमांटिक ड्रामा को लेकर उन्हें पछतावा हो रहा है?कुछ साल पहले जब ‘OK Jaanu’ रिलीज़ हुई थी, तो दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं। यह फिल्म आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी के साथ तमिल फिल्म ‘ओके कन्मणी’ की ऑफिशियल रीमेक थी। लेकिन नतीजा उम्मीद से उलट निकला।
करण जौहर के मुताबिक, उस फिल्म को बनाते समय सिर्फ कंटेंट पर नहीं, बल्कि ट्रेंड और मार्केटिंग पर ज़्यादा ध्यान दिया गया। यही वजह रही कि कहानी दर्शकों के दिलों तक नहीं पहुंच पाई।एक इवेंट के दौरान उन्होंने साफ कहा कि कुछ प्रोजेक्ट्स सिर्फ इसलिए लिए जाते हैं क्योंकि वे उस समय “सही” लगते हैं, लेकिन बाद में समझ आता है कि फैसला जल्दबाज़ी में लिया गया।
फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई थी और इसे शाद अली ने डायरेक्ट किया था। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।करण ने यह भी बताया कि आज जब वे अपनी पुरानी फिल्मों पर नजर डालते हैं, तो ‘OK Jaanu’ को लेकर उन्हें पछतावा होता है क्योंकि उसमें दिल की कमी थी।इस खुलासे से एक बात तो साफ है कि भले ही फिल्म कितनी भी बड़ी टीम के साथ बने, अगर उसमें आत्मा नहीं हो, तो वह दर्शकों से जुड़ नहीं पाती। करण जौहर का यह अनुभव शायद आने वाले प्रोजेक्ट्स में उन्हें और बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगा।
‘ओके जानू’ के बारे में
2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में लिव-इन रिलेशनशिप पर आधारित एक मॉडर्न लव स्टोरी दिखाई गई थी। ये मणिरत्नम की फिल्म ‘ओके कनमनी’ का रीमेक थी। फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया था, और ‘हम्मा हम्मा’ जैसे गाने का रीमिक्स और ‘एना सोना’ लोगों को काफी पसंद आया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली।
करण की आने वाली फिल्म
इस वक्त करण जौहर अपनी नई फिल्म ‘धड़क 2’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी और इसका डायरेक्शन शाजिया इकबाल ने किया है।