Ayesha Khan की मौत से सदमे में पाकिस्तानी इंडस्ट्री
आज हम आपके लिए एक दुखद खबर लेकर आए हैं – पाकिस्तानी टेलीविजन की प्रिय कलाकार, Ayesha Khan, का प्लॉट से निधन हो गया है। चलिए, विस्तार से आपको इस खबर की जानकारी देते हैं।
कौन थीं आयशा खान?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान का जन्म 22 नवंबर 1948 को हुआ था। वह पाकिस्तान की फेमस टीवी एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने ‘आखिरी चट्टान’, ‘टीपू सुल्तान: द टाइगर लॉर्ड’, ‘दहलीज’, ‘दारारेन’, और ‘बोल मेरी मछली’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में अपना योगदान दिया है। इसके अलावा वे ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘मुस्कान’, और ‘फातिमा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
आयशा खान का फ्लैट से मिला सड़ा-गला शव
आयशा खान का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका शव उनके कराची स्थित गुलशन-ए-इकबाल ब्लॉक 7 के अपार्टमेंट में सड़ी-गली हालत में पाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत लगभग एक हफ्ते पहले ही हो चुकी थी, लेकिन किसी को इस बारे में जानकारी नहीं थी। जब पड़ोसियों को उनके फ्लैट से बदबू आई, तो उन्होंने पुलिस को बताया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा खान पिछले कई सालों से अकेली ही रह रही थीं। इसके साथ बताया गया कि एक्ट्रेस पब्लिक और लाइमलाइट से दूर ही रहने लगी थीं।
जांच में जुटी पुलिस, मौत का रीजन नहीं आया सामने
आयशा खान की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। उनका शव कराची के जिन्ना अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उनके पड़ोसियों और जानने वालों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके अंतिम दिनों की जानकारी मिल सके।