क्या करीना कपूर करेंगी Prabhas की फिल्म में एंट्री?
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के फैंस हो जाएं तैयार! एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है प्रभास की आने वाली बिग बजट फिल्म को लेकर! ख़बरों के मुताबिक, इस फिल्म में आइटम नंबर करने के लिए करीना कपूर खान को किया गया है अप्रोच… और वो भी तगड़ी फीस के साथ.
“जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की अगली मेगा बजट फिल्म में एक हाई-एंड आइटम सॉन्ग रखा गया है, जिसे और भी ग्लैमरस बनाने के लिए मेकर्स ने करीना कपूर खान को ऑफर दिया है।खास बात ये है कि करीना को इस सॉन्ग के लिए ऑफर हुई है करोड़ों की फीस! इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो करीना को इस स्पेशल सॉन्ग के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये तक की मोटी रकम ऑफर की गई है.करीना कपूर पहले भी कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग्स कर चुकी हैं और उनके डांस नंबर हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। यही वजह है कि फिल्म के मेकर्स अब उन्हें अपनी फिल्म के इस पावर-पैक्ड गाने के लिए onboard करना चाहते हैं।
करीना को ऑफर की तगड़ी फीस
प्रभास की फिल्म में स्पेशल सॉन्ग करने के लिए मेकर्स ने करीना से बातचीत शुरू कर दी है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘द राजा साब’ के मेकर्स की ओर से करीना को गाने के लिए तगड़ी फीस ऑफर की गई है. हालांकि करीना इस ऑफर को मंजूर किया है या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मेकर्स की ओर से भी इन रिपोर्ट्स पर कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में सच्चाई जानने के लिए कुछ वक्त और इंतज़ार करना होगा.
हमेशा इंटेंस रोल में नज़र आने वाले प्रभास मारुती के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ में कॉमेडी और रोमांटिक रोल में दिखाई देने वाले हैं. ‘द राजा साब’ का टीज़र लोगों को काफी पसंद आया है और अब फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म के हिंदी टीज़र को ही यूट्यूब पर 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. फिल्म में एक दो नहीं, बल्कि तीन एक्ट्रेस हैं, मालविका मोहनन, निद्धी अग्रवाल और रिद्धी कुमार. इसमें संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
कई आइटम नंबर कर चुकी हैं करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने अपने करियर में कई आइटम नंबर किए हैं. वो सलमान खान की दबंग 2 में ‘फेविकोल’, शाहरुख खान की ‘रा वन’ में ‘छम्मक छल्लो’, अक्षय कुमार-सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘ब्रदर्स’ में ‘मेरा नाम मैरी’, ‘डॉन’ में ‘ये मेरा दिल’ और ‘हिरोइन’ में ‘हलकट जवानी’ में नज़र आ चुकी हैं. करीना के सभी आइटम सॉन्ग्स को काफी पसंद किया गया है.