तू कॉपी करेगा मेरे गाने को? DSP का तुर्की सिंगर पर फूटा गुस्सा
आज आपके लिए एक बड़ी खबर लेकर आए हैं—Pushpa मूवी का चर्चित आइटम नंबर “ऊ अंतावा” अब चर्चा में आया है… तुर्की में! जी हाँ, वही धुन जिसे DSP ने कंपोज़ किया था, अब एक विदेशी गाने में सुनाई दे रही है। “ऊ अंतावा” के प्रमुख हिस्से के साथ बैकग्राउंड म्यूज़िक चलते हुए; फिर कट होता है।
‘ऊ अंतावा’ की कॉपी करने पर भड़के म्यूजिक डायरेक्टर
पुष्पा फिल्म के फेमस गाना ‘ऊ अंतावा’ के तर्की में कॉपी होने पर देवी प्रसाद भड़के हुए हैं। एक इंटरव्यू में DSP ने नाराजगी जताते हुए कहा, “कई लोगों ने ‘ऊ अंतावा’ को अपने-अपने तरीके से तारीफ की है, लेकिन अब तुर्की में इसे कॉपी किया गया है। अतिये के वर्जन में गाने की धुनें, बीट्स और टेम्पो तक काफी कॉमन हैं। इसे साफ तौर पर कॉपी करना ही ठीक रहेगा।” इस बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “मैं उनके खिलाफ केस करने का सोच रहा हूं। हालांकि इस बात का गर्व भी है कि हमारे संगीत की अंतरराष्ट्रीय अपील है।”
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तुर्की गाने का क्लिप शेयर किया और लिखा, “साल 2024 में रिलीज हुए तुर्की गाने ‘अनलयाना’ में भारत के हिट गाने ‘ऊ अंतावा’ से मेल खा रही है और साफ पता चल रहा है की कई हद तक इसे कॉपी किया गया है। यह सैंपलिंग नहीं है।” इसके बाद गाने पर ढेरों कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा, “अरे ये तो #DSP का गाना है, कॉपी कर लिया।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “ऊ अंतावा मामा, पुष्पा द राइज की याद आ गई।”
बात दें कि तुर्की सिंगर अतिये का गाना ‘अनलयाना’ साल 2024 में रिलीज हुआ था, जिसे रेगी ने कंपोज किया था। हालांकि DSP और भारतीय दर्शकों को इसमें ‘ऊ अंतावा’ से मेल खाते कई म्यूजिक एलिमेंट्स दिखे। इसी कारण अब यह गाना विवाद में घिर गया है।
‘ऊ अंतावा’ ने सेट किया था रिकॉर्ड
‘ऊ अंतावा’ को 10 दिसंबर 2021 को आदित्य म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया था। तेलुगु गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया था, इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे थे और इसे इंद्रावती चौहान ने गाया था। सॉन्ग में सामंथा रुथ प्रभु और अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री ने इसे सुपरहिट बना दिया था और इसका हुक स्टेप भी ट्रेंड में आ गया था। आज भी यह गाना जहां भी बजता है, वहां लोगों के पैर डांस करने के लिए थिरकने लगते हैं।