क्या ‘रेड 2’को होगा नुक्सान ?
RAID 2 Online Leak: अजय देवगन की RAID 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर समेत कई स्टार्स दिखे हैं. अजय देवगन एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में वापस लौटे हैं. फिल्म को पहले दिन ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है, जो कि एक पॉजिटिव साइन है. लेकिन इधर फिल्म रिलीज हुई, उधर एक्टर के लिए बुरी खबर आ गई. खबर आई कि रिलीज होने के कुछ देर बाद ही अजय देवगन की फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई.

ऑनलाइन लीक का असर अब अजय देवगन की रेड 2 के कलेक्शन में भी देखने को मिल सकता है. ऐसा पहले भी दूसरी फिल्मों के साथ होता आया है. देखना होगा मेकर्स इसे फिलहाल रोकने के लिए कोई बड़ा कदम उठाते हैं या नहीं. खासकर फिल्म का HD वर्जन पायरेटेड साइट्स से कैसे हटाया जाएगा, यह बड़ी चुनौती है.अजय देवगन की रेड साल 2018 में आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस बार कास्ट बदल चुकी है, पर अमय पटनायक पहला वाला ही है. अब सालों के इंतजार के बाद फिल्म का पार्ट 2 आ गया है. फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है, यह जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. लेकिन एडवांस बुकिंग के आधार पर फिल्म 7-12 करोड़ रुपये तक छाप सकती है.