रामायण की पहली झलक: राम बने रणबीर, रावण बने यश, Fans हुए दीवाने
रामायण का वो महायुद्ध, जो हजारों सालों से लोक‑कथाओं में भी बसता रहा है… अब पर्दे पर लौट आया है — लेकिन एक बिल्कुल नए अंदाज़ में।यहां हैं रणबीर कपूर, जो निभा रहे हैं भगवान राम का किरदार। उनकी सादगी, शांति और दृढ़ता झलकती है इन आंखों में—सचेत, गरिमामयी और नैतिकता की मिसाल।”— रणबीर ने शूट खत्म होते ही भावुकता जताई — कहा गया है यह उनकी ‘career की सबसे rewarding अनुभव’ रही है.और सामने है यश, लैश करता हुआ एक नया, बेहद सशक्त रावण — जिसकी शक्ति में खौफ है। उनका ये अवतार सहसा चेतना को झकझोर देता है।”— किंग ऑफ़ एक्शन! हॉलीवुड के Guy Norris ने उनके ग्रैंड एक्शन सीन्स को डायरेक्ट किया है.मेकर्स ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह 3 जुलाई को 11 बजे के बाद ‘रामायण’ की पहली झलक दिखाएंगे. अपने वादे के मुताबिक मेकर्स ने ‘रामायण’ की पहली झलक शेयर कर दी है, जिसमें रणबीर कपूर और यश की छोटी-छोटी झलक देखने को मिल रही है. शेयर की गई क्लिप को देखने के बाद फैन्स की एक्साइटमेंट का लेवल काफी बढ़ गया है. भगवान राम बने रणबीर तीर-कमान चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
भगवान राम के किरदार में जच रहे रणबीर
2 मिनट 33 सेकंड के इस क्लिप में दिखाए गए VFX ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो की शुरुआत भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश यानी भगवान शिव के साथ की गई है. वीडियो के आखिर के 7 सेकंड में भगवान राम के किरदार में रणबीर खूब जच रहे हैं. इस किरदार के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. एक्टर ने अपनी भाषा पर काफी काम किया है और तीर-कमान चलाने की ट्रेनिंग भी ली है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. यश ‘रामायण’ में रावण की भूनिका निभाने के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर्स की टीम में भी शामिल हैं.
IMAX फॉर्मेट में शूट की गई ‘रामायण’
‘रामायण’ को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मेट के लिए शूट किया गया है. मेकर्स ने ‘रामायण’ की पहली झलक को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया है. भारत के 9 बड़े शहरों के साथ-साथन्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर भी दिखाया गया. फिल्म की स्टार कास्ट में रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी के अलावा सनी देओल और रवि दुबे का नाम भी शामिल है. इतना ही नहीं फिल्म में कुछ और दिग्गज सितारे भी मौजूद हैं. ‘रामायण’ का पहला पार्ट अगले साल दिवाली और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में दुनियाभर में रिलीज़ होगा.