बिग बी का KBC से विदा?
2000 से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का चेहरा बने अमिताभ बच्चन ने 16 सीज़न तक शो को होस्ट किया है। अब खबरें आ रही हैं कि वे निजी कारणों से शो से हट सकते हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान शो के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वे KBC के नए होस्ट बन सकते हैं।हालांकि, इस खबर पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग बिग बी को शो से जोड़ते हैं और उनके बिना KBC की कल्पना नहीं कर सकते। रिपोर्ट के अनुसार, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मेकर्स अब 20 साल बाद शो के होस्ट के तौर पर सलमान खान को लाने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले लंबे समय से अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं और जनता से उनको काफी प्यार भी मिलता आ रहा है।
बीते दिनों खबरें भी सामने आई थीं कि अपने निजी कारणों के चलते बिग बी इस शो को छोड़ सकते हैं।बताया जा रहा है कि फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति’के मेकर्स और सलमान खान के बीच फीस को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। इतना भी कहा जा रहा है कि बातचीत पॉजिटिव तरीके से चल रही हैं, हालांकि अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अब देखना है कि क्या सलमान खान इतने साल बाद अमिताभ बच्चन को रिप्लेस कर देंगे।जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि सलमान खान अब तक दो रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं और उनके दोनों ही शोज सुपरहिट रहे हैं। बिग बॉस को लेकर तो फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है, वो सिर्फ और सिर्फ भाईजान की वजह से है। सुपरस्टार के बोलने और बात करने का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है, इसी वजह से सलमान खान को KBC के लिए परफेक्ट होस्ट माना जा रहा है।”क्या सलमान खान KBC के नए होस्ट बनेंगे या बिग बी एक बार फिर मंच संभालेंगे? इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।””इस खबर पर आपकी क्या राय है? क्या आप सलमान खान को KBC होस्ट के रूप में देखना चाहेंगे? कमेंट में अपनी राय जरूर बताएं।”