Oo Antava पर सस्पेंस
आज हम बात करने जा रहे हैं Pushpa फिल्म के उस गाने के बारे में जिसने पूरे देश को थिरकने पर मजबूर कर दिया – जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ‘Oo Antava’ की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब ये गाना सामंथा को ऑफर हुआ था, तो उनका रिएक्शन क्या था? चलिए जानते हैं पूरी कहानी!जब फिल्म Pushpa के मेकर्स ने Oo Antava के लिए सामंथा से संपर्क किया, तो उनका पहला रिएक्शन था – ‘क्या आप मुझे आइटम नंबर ऑफर कर रहे हैं?’ जी हाँ, सामंथा काफी हैरान थीं, क्योंकि उन्होंने पहले कभी ऐसा कोई सॉन्ग नहीं किया था।सामंथा के अनुसार, वो उस समय अपने करियर के बहुत गंभीर और संवेदनशील दौर से गुजर रही थीं। उन्हें लगा कि यह गाना उनकी इमेज से मेल नहीं खाएगा। वो इस ऑफर को लेकर काफी उलझन में थीं।

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ‘ऊ अंतावा’ की शूटिंग का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने बताया कि मैंने अपने पूरे जीवन में खुद को कभी हॉट नहीं समझा था। ‘ऊ अंतावा’ करना मेरे लिए बेहद मुश्किल था क्योंकि इसमें मुझे सबको साबित करना था कि मैं भी आकर्षित हो सकती हूं। मुझे जब ये ऑफर हुआ था तो मैं शॉक्ड थी, क्योंकि मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया था।वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि शूटिंग करते हुए सेट पर 500 लोग मौजूद थे। मैं उन सबके सामने कांप रही थी। लोगों ने मुझे हमेशा से क्यूट और चुलबुली के रूप में देखा था, लेकिन इसमें मुझे खुद को सेक्सी और हॉट दिखाना था। मैं बहुत घबरा गई थी। लेकिन मैंने इसे अवसर के रूप में लिया। इसके बाद जो हुआ वो तो आपके सामने ही है।बता दें एक्ट्रेस का ये गाना आज भी लोगों को जहन में बसा हुआ है। ये रिलीज होते ही चर्चाओं में छा गया था। सामंथा को इस गाने के बाद काफी पसंद किया गया था। वहीं ‘पुष्पा 2’ में सामंथा की जगह श्रीलीला का आइटम सॉन्ग रखा गया था। ‘किसिक’ में श्रीलीला अल्लू अर्जुन के साथ डांस करती नजर आई थीं। हालांकि इस गाने से ज्यादा सामंथा का ‘ऊ अंतावा’ हुआ था।