Don 2 के बाद अब क्या? SRK और Priyanka साथ दिखेंगे इस नए प्रोजेक्ट में
Shahrukh Khan और Priyanka Chopra आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे 2011 में आई फिल्म ‘Don 2’ में।इस जोड़ी की केमिस्ट्री, एक्शन और स्टाइल ने फैंस को दीवाना बना दिया था।
रणवीर सिंह की मूवी में आएंगे नजर?
फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की घोषणा मेकर्स ने कर दी है। ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह और कृति सेनन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी भी देखने को मिल सकती है। मेकर्स शाहरुख और प्रियंका को मूवी में जोड़कर मूवी को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने की प्लानिंग में हैं। हालांकि प्रियंका और शाहरुख में से किसी भी स्टार ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है।
पहले दो पार्ट्स में शाहरुख खान आ चुके नजर
वहीं अगर ये रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं तो डॉन का ये तीसरा पार्ट बॉलीवुड मूवीज की सुपरहिट मूवीज में शामिल हो सकता है। बता दें साल 2006 में शाहरुख खान की ‘डॉन’ आई थी जो अमिताभ बच्चन की साल 1978 में आई ‘डॉन’ मूवी का सीक्वल था। फरहान खान के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की मूवी की सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट ‘डॉन 2’ के नाम से रिलीज किया गया। ये साल 2011 में आया था और ये भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ था।
‘डॉन 3’ में कौन-कौन?
वहीं अब मेकर्स ने इसका तीसरा पार्ट बनाने का ऐलान कर दिया है। इसमें रणवीर सिंह शाहरुख खान की जगह लेते नजर आएंगे। प्रियंका की जगह पहले कियारा आडवाणी मूवी में नजर आने वाली थीं लेकिन उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद इस मूवी से किनारा कर लिया, जिसके बाद अब कियारा की जगह कृति सेनन ने ली है। हाल ही में रणवीर सिंह के बर्थडे पर कृति ने अपनी और रणवीर की एक फोटो भी शेयर की थी, जिससे फैंस को हिंट भी मिल गया था कि जल्द ही ये जोड़ी स्क्रीन पर साथ दिखने वाली है।