Tiger के साथ आएंगी सुपरहिट क्वीन! इस बार डांस से मचाएंगी बवाल
टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एक्शन सीरीज़ Baaghi अब और भी ज़्यादा ग्लैमरस होने जा रही है!जी हां, Baaghi 4 में हो चुकी है उस एक्ट्रेस की एंट्री, जिसकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है!और अब वो नजर आएंगी साल के सबसे बड़े डांस नंबर में!कौन है ये सुपरस्टार? चलिए बताते हैं.Baaghi फ्रैंचाइज़ी हमेशा से एक्शन और एंटरटेनमेंट का डबल डोज रही है।लेकिन Baaghi 4 में अब जो ऐलान हुआ है, उसने फैन्स की एक्साइटमेंट को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।इस फिल्म में एंट्री हो गई है बॉलीवुड की ‘240 करोड़ी क्वीन’, जिनकी पिछली तीन फिल्मों ने मिलकर किया है 240+ करोड़ का बिज़नेस।
सोनम ने सेट से शेयर किया पोस्ट
उन्होंने बताया कि गणेश सर के साथ काम करना और एक पूरा डांस नंबर करना उनका बचपन का सपना था और अब वह आखिरकार इसे जी रही हैं. अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए, सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “आज हमने बागी के लिए एक गाना शूट किया और गणेश सर के साथ काम करना एक सपने जैसा था. और उन्होंने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है, मैं बहुत एक्साइटेड हूं. बचपन से ही एक डांस सॉन्ग करना मेरा सपना था और अब यह हो रहा है. हम पिछले कुछ दिनों से शूटिंग कर रहे हैं और यह बहुत अच्छा चल रहा है और हम बहुत खुश हैं.”
बड़े लेवल पर शूट हुआ सोनम का गाना
खबरों की मानें तो इस गाने को मुंबई में तीन दिनों तक बड़े पैमाने पर शूट किया गया है और यह किसी शानदार नज़ारे से कम नहीं होगा. फैन्स की एक्साइटमेंट बागी 4 की रिलीज से पहले से ही बढ़ रही है, और उम्मीदें भी आसमान छू रही हैं. वहीं टाइगर और सोनम को एक साथ पहली बार देखा जाए. एक्ट्रेस के डांस नंबर को साल 2025 का सबसे बड़ा गाना माना जा रहा है.