रणबीर राम, सनी हनुमान – रामायण से जुड़ी सबसे बड़ी खबर
बॉर्डर 2 का बम तो अभी फटा ही था… और अब सनी पाजी ने ‘रामायण’ में एंट्री मार दी है! जी हां, सनी देओल जल्द ही हनुमान के रूप में नज़र आएंगे – और ये अपडेट खुद उन्होंने दिया है.हाल ही में सनी देओल ने ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा शेड्यूल शुरू किया है. पुणे के NDA में सनी देओल के साथ उनके तीनों फौजी मौजूद हैं. उसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी शामिल हैं. इसके बाद ही वो दूसरी फिल्मों की तरफ बढ़ेंगे. इसी बीच सनी देओल ने बताया कि वो हनुमान का रोल कर रहे हैं, जिसके लिए काफी एक्साइटेड हैं.
सनी देओल ने क्या अपडेट दे दिया?
हाल ही में सनी देओल ने जूम से बातचीत करते हुए हनुमान बनने की बात को कंफर्म किया. यूं तो रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में अपने किरदार को लेकर पहले भी बात कर चुके हैं. अब उन्होंने कहा कि- वो फिल्म में हनुमान का रोल कर रहे हैं. जिसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. जल्द ही वो फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. यानी उम्मीद है कि ‘बॉर्डर 2’ के तीसरे शेड्यूल के बाद इसी फिल्म का नंबर आएगा. इस दौरान उन्होंने फिल्म की कास्ट की भी तारीफ की है.
सनी देओल ने यह भी कहा कि यह जबरदस्त और खूबसूरत होगी. साथ ही बताया कि वो इसके बाद जाकर देखेंगे भी कि उन्होंने क्या कुछ किया है. हालांकि, वो इस किरदार को निभाने के लिए जितना एक्साइटेड हैं. उतना ही नर्वस भी महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह ही इसकी खूबसूरती है. सनी बोले कि- यह बहुत ही खास मौका है.
रणबीर संग कोलैबोरेशन पर क्या बोले?
सनी देओल ने रणबीर कपूर को लेकर कहा कि उनके साथ काम करना अच्छा होगा, क्योंकि वो शानदार एक्टर हैं. जिस भी प्रोजेक्ट में वो काम करते हैं, तो अपना 100 परसेंट देते हैं. दरअसल रणबीर कपूर की रामायण को नीतेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, यश और नमित मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. जहां पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा. वहीं पार्ट 2 का साल 2027 तक इंतजार करना होगा. फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी माता सीता और रावण के रोल में यश दिखने वाले हैं.