TV Industry के Smartest Stars, पढ़ाई में भी हैं नंबर वन
जब हम टीवी सितारों की बात करते हैं, तो हमारे ज़हन में सबसे पहले ग्लैमर, एक्टिंग और स्टारडम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके फेवरेट टीवी स्टार्स सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं?कोई इंजीनियर है, कोई MBA टॉपर, तो कोई UPSC की तैयारी कर चुका है।चलिए जानते हैं टेलीविज़न इंडस्ट्री के सबसे पढ़े-लिखे सितारों से…

- Tejasswi Prakash – इंजीनियरिंग ग्रैजुएट (Electronics & Telecom)
“Naagin” और “Bigg Boss 15” से घर-घर में मशहूर हुईं तेजस्वी प्रकाश असल ज़िंदगी में एक काबिल इंजीनियर हैं।उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।ग्लैमर वर्ल्ड में आने से पहले वो एक कॉर्पोरेट करियर की ओर बढ़ रही थीं. - Sharad Kelkar – MBA (Marketing)
दबंग आवाज़ और दमदार अभिनय के लिए मशहूर शरद केलकर ने एक्टिंग में आने से पहले MBA किया है।उन्होंने मार्केटिंग में मास्टर्स किया और फिर मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।”Saath Phere”, “The Family Man” और “Tanhaji” जैसी फिल्मों में उनकी उपस्थिति हमेशा यादगार रही है। - Karan V Grover – Chemical Engineer + MBA
“Yahan Main Ghar Ghar Kheli” और “Bahu Hamari Rajni Kant” के हीरो करण वी ग्रोवर असल में केमिकल इंजीनियर हैं।उन्होंने बॉम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग और बाद में MBA भी किया।वो एक पढ़े-लिखे प्रोफेशनल के साथ-साथ बेहतरीन कलाकार भी हैं। - Anuj Sachdeva – Footwear Designer (NIFT Graduate)
“Sabki Laadli Bebo” और “Swaragini” फेम Anuj Sachdeva का फैशन सेंस यूं ही नहीं है।उन्होंने National Institute of Fashion Technology (NIFT) से फुटवियर डिजाइनिंग की पढ़ाई की है।एक समय पर उन्होंने अपना खुद का बिज़नेस भी शुरू किया था। - Mohit Raina – B.Com + UPSC Aspirant
“Devon Ke Dev – Mahadev” से फेमस हुए मोहित रैना ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है और वो UPSC की तैयारी कर चुके हैं।हालांकि किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई और आज वो टीवी और OTT दोनों में बड़ा नाम हैं।उनका अनुशासन और भाषा पर कंट्रोल, उनकी पढ़ाई का ही असर है। - Nakul Mehta – MBA (Commerce Graduate + Management Degree Holder)
“Ishqbaaaz” और “Never Kiss Your Best Friend” के नायक नकुल मेहता ने बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री ली है।वो एक पढ़े-लिखे और थियेटर ट्रेन्ड एक्टर हैं जो अपने इंटेलेक्चुअल और प्रोग्रेसिव विचारों के लिए जाने जाते हैं। - Gul Panag – Political Science Graduate + Commercial Pilot
गुल पनाग ना सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो एक पायलट, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व मिस इंडिया भी हैं।उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है और कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी हासिल किया है।”The Family Man”, “P.O.W.” जैसे शो में उनका अभिनय दमदार रहा है। - Tina Datta – English Literature Graduate
“Uttaran” फेम टीना दत्ता को दर्शकों ने एक इमोशनल और ग्रेसफुल एक्ट्रेस के तौर पर देखा है।कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अंग्रेज़ी साहित्य में स्नातक की पढ़ाई की है, जिससे उनके संवादों में एक अलग ही गहराई दिखती है। - Sumeet Vyas – Well-read Actor & Writer (Though Dropout)
“Permanent Roommates” और “Tripling” से फेमस हुए सुमीत व्यास कॉलेज ड्रॉपआउट हैं, लेकिन उनकी भाषा, लेखन क्षमता और थिएटर बैकग्राउंड उन्हें बेहद इंटेलेक्चुअल एक्टर बनाता है।वो कई स्क्रिप्ट्स खुद लिखते हैं और डायरेक्शन में भी दिलचस्पी रखते हैं।
ये हैं टीवी की वो हस्तियां जो पर्दे पर ही नहीं, असल लाइफ में भी रोल मॉडल हैं।