War 2: Kiara Advani और Jr NTR के पोस्टर्स ने इंटरनेट तोड़ा
बॉलीवुड और साउथ का धमाकेदार कॉम्बिनेशन – War 2 के नए पोस्टर्स ने इंटरनेट पर मचा दी है धूम.मोस्टअवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ को लेकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं। फिल्म रिलीज से ठीक 50 दिन पहले मेकर्स ने जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के जबरदस्त पोस्टर्स रिलीज कर दिए हैं। इन पोस्ट्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस इन नए लुक्स को देखकर फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। वह सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
फिल्म के नए पोस्टर्स ने बनाय बज
जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के नए कैरेक्टर पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं। इन पोस्टर्स में जूनियर एनटीआर पूरी तरह से गुस्से और जुनून से भरे एक मिशन पर दिख रहे हैं, जबकि कियारा का शार्प और स्ट्रॉन्ग लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दोनों पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा, “वह दृढ़ निश्चयी और निडर हैं। और वह कभी भी शिकार करना बंद नहीं करेंगे। युद्ध आ रहा है! #50DaystoWar2” ऋतिक खुद इस फिल्म में मेजर कबीर के किरदार में लौट रहे हैं और उन्होंने अपने किरदार को “निर्दयी, अथक और पूरी तरह युद्ध के लिए तैयार” बताया है।
कियारा अणवानी का दिखा अलग अंदाज
कियारा आडवाणी का लुक इस बार पहले से काफी अलग और दमदार नजर आ रहा है। उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन दिया, “वह चुस्त, घातक और अपने गोल पर अडिग है। यह युद्ध है!” फैंस को उनका यह एक्शन अवतार बेहद पसंद कर रहा है, और सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर तारीफों की बौछार हो रही है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘वॉर 2’ के रिलीज की बात करें तो यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में, 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी रिलीज होगी। IMAX फॉर्मेट में रिलीज की जा रही यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी पेशकश है, जिसमें ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सफलता को आगे बढ़ाया जा रहा है।
फैंस ने किया रिएक्ट
जैसे ही नए पोस्टर्स सोशल मीडिया पर आए, फैंस का रिएक्शन जबरदस्त रहा। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #War2 ट्रेंड करने लगा। किसी ने लिखा, “बॉलीवुड और साउथ का ये सबसे बड़ा क्लैश होगा”, तो किसी ने कहा, “जूनियर एनटीआर का लुक देखकर रोंगटे खड़े हो गए।”