‘Sarzameen’ जैसा और क्या देखें? ये रहे टॉप 5 पॉलिटिकल ड्रामा OTT पर

“अगर ‘Sarzameen’ ने आपकी धड़कनों को तेज़ कर दिया… अगर आपको सत्ता की चालें, सिस्टम की परतें और देशभक्ति की कशमकश ने स्क्रीन से बांधे रखा… तो रुकिए मत। क्योंकि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर छिपे हैं कुछ और ऐसे ही पॉलिटिकल थ्रिलर, जो सच्चाई और साज़िश के बीच की लकीर को और धुंधला कर देते हैं।”, जो अपने देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। हालात ऐसे बन जाते हैं कि उसे अपने ही बेटे हरमन (इब्राहिम) के खिलाफ खड़ा होना पड़ता है, जो एक आतंकवादी संगठन से जुड़ गया है। इस बीच उसकी पत्नी मेहर (काजोल) अपने परिवार को एकजुट रखने की कोशिश करती है और कई भावनात्मक संघर्षों से गुजरती है। अगर आपको ‘सरजमीन’ पसंद है, तो ओटीटीप्ले प्रीमियम पर इन 5 पॉलिटिकल थ्रिलर्स को स्ट्रीम करें।
साबरमती रिपोर्ट
यह एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म है जो 2002 में गोधरा में हुई ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित है, जिसमें कई लोग मारे गए थे। फिल्म दिखाती है कि यह एक हादसा था या कोई साजिश। साथ ही इसमें मीडिया और पत्रकारों की भूमिका को भी दिखाया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों का किरदार निभा रहे हैं।
द डिप्लोमैट
यह फिल्म एक भारतीय महिला उजमा अहमद की सच्ची कहानी पर आधारित है। उजमा की पाकिस्तान में जबरन शादी कर दी गई थी, लेकिन वह किसी तरह वहां से भागकर भारतीय दूतावास पहुंची और मदद मांगी। फिल्म में जॉन अब्राहम ने भारतीय राजनयिक जेपी सिंह का किरदार निभाया है, जिन्होंने उजमा की मदद की थी। इसके अलावा सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं।
Paatal Lok’ – अमेज़न प्राइम वीडियो
जांच एक पत्रकार पर हमले की होती है, लेकिन परतें खुलती हैं सिस्टम की। यहाँ पुलिस, राजनीति और मीडिया की तिकड़ी एक ऐसा जाल बुनती है जिसमें सच्चाई घुटती है। हर किरदार अपना सच लेकर आता है।
एयरलिफ्ट
यह फिल्म 1990 के खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे करीब 1.7 लाख भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की कहानी है। अक्षय कुमार ने एक भारतीय बिजनेसमैन का किरदार निभाया है, जो इस मिशन में बड़ी भूमिका निभाता है। फिल्म में देशभक्ति और इंसानियत की झलक भी देखने को मिलती है।