Shah Rukh ने बेटे का नाम Aryan क्यों रखा? वजह उड़ा देगी होश
जब वो लड़कियों को घूरने लगेगा, तब भी नाम कूल लगना चाहिए!’अब ये डायलॉग नहीं, शाहरुख खान का असली लॉजिक है… बेटे का नाम ‘आर्यन’ रखने के पीछे।एक इंटरव्यू में शाहरुख ने खुद बताया —उन्होंने सोचा कि जब आर्यन बड़ा होकर लड़कियों से बात करेगा,तो उसका नाम ऐसा होना चाहिए जो स्टाइलिश, स्मार्ट और थोड़ा फिल्मी लगे!
आर्यन क्यों रखा बड़े बेटे का नाम?
शाहरुख खान और गौरी खान ने आर्यन का वेलकम 12 नवंबर 1997 को किया था. आर्यन अब 27 साल के हो चुके हैं. एक बार शाहरुख ने रेडिफ को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उनसे बड़े बेटे का नाम आर्यन रखने को लेकर सवाल किया गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि उन्होंने ज्यादा कुछ सोचा नहीं बस ऐसे ही रख दिया. हालांकि अभिनेता ने आगे कहा था, ”मुझे इस नाम का साउंड पसंद आया. जब वो लड़कियों को बताएगा कि उसका नाम आर्यन है, आर्यन खान, तो लड़कियां काफी इंप्रेस हो जाएंगी.”
फिल्म में निभाया था पिता के बचपन का रोल
आर्यन खान बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पिता की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में नजर आ चुके हैं. इसमें उन्होंने शाहरुख के बचपन का किरदार निभाया था, तब उनकी उम्र सिर्फ चार साल थी. इस पिक्चर में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, करीना कपूर खान, काजोल और ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. 2001 में रिलीज हुई ये फिल्म आज भी काफी पसंद की जाती है.
सरोगेसी से हुआ छोटे बेटे का जन्म
आर्यन के जन्म के बाद गौरी और शाहरुख के घर बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने सुहाना खान रखा था. दो बच्चों के बाद कपल के घर फिर से किलकारी गूंजी. साल 2013 में सरोगेसी के जरिए दोनों बेटे अबराम के पैरेंट्स बने थे.