“शिल्पा शेट्टी का दर्द: रिजेक्शन, प्यार में धोखा और कोर्ट का वारंट”
“आज जिन्हें आप ग्लैमर क्वीन कहते हैं… वो कभी खुद को आईने में देखने से डरती थीं…””जी हां, शिल्पा शेट्टी – जिनकी हाइट, फिगर और स्टाइल की दुनिया दीवानी है… उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था – ‘मैं खुद को बदसूरत मानती थी, और रोती थी’।”8 जून 1975 को कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मीं शिल्पा शेट्टी ने 10वीं क्लास में ही मॉडल बनने का सपना देख लिया था। एग्जाम के बाद जब छुट्टियां शुरू हुईं तो पैसे जोड़कर शिल्पा ने अपना एक पोर्टफोलियो बनवाया और हर टैलेंट एजेंसी को भेज दिया। कुछ दिन बीते, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
इंतजार करने के बजाय उन्होंने मॉडल कोरियोग्राफर के पास जाने का फैसला किया। वहां मौजूद एक महिला ने उन्हें सिर से पांव तक टेढ़ी नजर से देखा और फिर झट से कहा, जरा चल कर दिखाना।
शिल्पा को लगा कि शायद मॉडलिंग के लिए ऐसे ही ऑडिशन होता होगा। वो 10 कदम आगे बढ़ीं और फिर अपनी जगह पर आकर रुक गईं। उस महिला ने बिना जोड़े-तोड़े बस यही कहा- तुम मोटी हो, नाटी हो। पहले जाओ, वजन घटाओ फिर यहां आना।
अक्षय ने मेरा दो बार इस्तेमाल किया
बताया जाता है कि अक्षय और शिल्पा की नजदीकियां ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं. दोनों ने एक-दूसरे से साथ अच्छा खासा वक्त बिताया था. हालांकि अक्षय ने फिर ट्विंकल खन्ना के लिए शिल्पा को चीट कर दिया था. रिश्ता खत्म होने के बाद शिल्पा ने साल 2000 में उमेश जिवनानी से बातचीत में बताया था कि अक्षय ने मेरा दो बार इस्तेमाल किया था और मुझे छोड़ दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था, ”अक्षय मेरे साथ कुछ ऐसा करेगा ये मैंने कभी नहीं सोचा था. जब उन्हें कोई और मिल गई तो मुझे छोड़ दिया, मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे अंदर इससे निकलने की ताकत है.”
अक्षय को कभी माफ नहीं करूंगी
अक्षय से मिले धोखे से शिल्पा बहुत आहत हुई थीं. फिर उन्होंने ये भी कहा था कि मैं अक्षय को कभी माफ नहीं करूंगी और ना ही उनके साथ कभी काम करूंगी. एक्ट्रेस ने कहा था, ”अक्षय धोखे से लड़कियों से सगाई कर लेते थे और मंदिर ले जाकर शादी का वादा करते थे, लेकिन किसी और लड़की से मिलने के बाद वो अपने वादे भूल जाते थे और शादी के वादे से पलट जाते थे.”