बालों में आ जाएगी गजब की लंबाई!
क्या आपके बाल झड़ रहे हैं?क्या चोटी इतनी पतली हो गई है कि मुट्ठी में ही समा जाए?तो अब टेंशन नहीं… क्योंकि आज मैं आपको बताने जा रही हूँ एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिससे बाल होंगे घने, लंबे और मजबूत — और वो भी बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के।गर्मी-धूप और धूल के कारण बालों का झड़ना, पतला होना और रूखा होना एक आम समस्या बन गई है. महिलाएं इन समस्याओं से काफी परेशान है. हेयर फॉल होने की वजह से बाल काफी पतले हो जाते है और उनका बाउंस भी खत्म हो जाता है. ऐसे में ये आपके लुक को भी प्रभावित करते हैं. हेयर फॉल और बालों की तमाम सस्याओं को खत्म करने के लिए महिलाएं मार्केट से शैंप, ऑयल , सीरम और यहां तक ही हेयर मास्क का भी सहारा लेती हैं. लेकिन ज्यादातार इन प्रोडक्ट्स में केमिकल पाया जाता है, जो आपके बालों को ठीक करने के बाजय उन्हें और खराब कर देता है.
इसलिए बालों को नेचुरल चीजों से ठीक करना ही ज्यादा बेहतर है. हालांकि, कम समय की वजह से कुछ महिलाएं होम रेमिडीज का इस्तेमाल नहीं कर पाती. लेकिन घबराने की जररूत नहीं है. आज हम आपको एक क्विक और इतना आसान नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसे इस्तेमाल करने में बस आपको कुछ ही मिनट का समय लगेगा. लेकिन आपके बाल घने, मजबूत और शायनी हो जाएंगे. चलिए जानें क्या है वो क्विक नुस्खा.
बालों के लिए गिलोय
आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी-बूटियों का जिक्र है जो बालों के लिए अमृत समान मानी जाती हैं. उन्हीं में से एक है गिलोय. अक्सर इसे इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जाना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गिलोय बालों के लिए भी एक चमत्कारी औषधि है. अगर आप गिलोय को पानी में उबालकर उससे बाल धोते हैं, तो इससे बाल न सिर्फ लंबे और घने होते हैं, बल्कि झड़ना और डैंड्रफ जैसी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.
गिलोय बालों के लिए कैसे फायदेमंद है?
गिलोय में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये सभी गुण न सिर्फ शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं, बल्कि स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं. बालों की जड़ों तक सही पोषण पहुंचाने, स्कैल्प की गंदगी साफ करने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को जड़ से मिटाने में गिलोय बेहद असरदार होता है. ये खून को साफ करता है, जिससे बालों को अंदरूनी पोषण मिलता है और वो जड़ से मजबूत बनते हैं.